वजीरगंज गोंडा। थाना क्षेत्र के सहिबापुर में शुक्रवार की देर शाम घर से कुछ दूर खेत में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। महिला के पति ने नामजद आरोपी के विरुद्ध स्थानीय पुलिस चौकी डुमरियाडीह पर तहरीर दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मोहन चौहान निवासी सहिबापुर द्वारा दी गई तहरीर के अनुसार उसकी पत्नी सुनीता चौहान उम्र 23 वर्ष 8 बजे रात्रि में घर से लगभग 300 मीटर दूर शौच के लिए गई थी। जहां गांव के ही अजय चौहान ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी। रात्रि 10 बजे सूचना मिलने पर उसने पुलिस को खबर दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर बाद पंचनामा पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज गोपाल सिंह ने बताया कि एक आरोपी के विरुद्ध नामजद तहरीर मिली है।आरोपी की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि नामजद आरोपी अजय चौहान के विरुद्ध हत्या की धारा में केस दर्ज किया गया है।क्षेत्र की ग्राम पंचायत सहिबापुर में शुक्रवार को देर शाम महिला की गला दबा कर हुई हत्या के नामजद आरोपी अजय चौहान (19) निवासी सहिबापुर को थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर सहिबापुर बालिका इन्टर कालेज के पास से शनिवार को दोपहर में गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया ।