महिला आरक्षी से मारपीट में दो सिपाहियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

0
145

 

 उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर में खाकी वर्दी वालों पर मुसीबत मडरा रही है। मिलक क्षेत्र के सिलई बड़ा गांव मैं दलित छात्र की गोली लगने से मौत के बाद एक दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुए चंद घंटे ही बीते थे कि अब एक महिला सिपाही है दो सिपाहियों पर छेड़छाड़ और मारपीट का मुकदमा शहर कोतवाली में दर्ज कर दिया है।

वीओ-1: रामपुर जनपद के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक महिला पुलिसकर्मी का मकान है जिसमें गर्वित चौधरी और ललित यादव नाम के दो सिपाही किराए पर रहते थे किसी बात को लेकर दोनों सिपाहियों का महिला आरक्षी से विवाद हो गया दोनों सिपाहियों ने महिला पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की थी जिसकी शिकायत उसके द्वारा विभाग के अधिकारियों से की गई। शिकायत की जांच के बाद अधिकारियों के निर्देश पर दोनों ही सिपाहियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कराया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here