महिलाओं के प्रति अपराध के लिए सजग कर रही पुलिस

0
461


करनैलगंज(गोंडा)। महिलाओं एवं बालिकाओं के प्रति हो रहे अपराधों, छेड़छाड़, शोषण, दहेज उत्पीड़न, बाल अपराध, इत्यादि की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तृतीय चरण के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए प्रभारी कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में बुधवार को थाना कोतवाली करनैलगंज मिशन शक्ति टीम द्वारा थाना क्षेत्र के ग्रामसभा सकरौरा के अंतर्गत बोटन पुरवा में चौपाल लगाकर छात्र-छात्राओं व महिलाओं से संवाद स्थापित कर मिशन शक्ति अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा समाज में घटित हो रही घटनाओं के उदाहरण के माध्यम से सजग रहने के लिए प्रेरित किया गया। उन्हें अपने अधिकारों के लिए लड़ने के लिए जागरूक किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों जैसे- यूपी आपातकालीन सेवा-112, विमेन पावर लाइन 1090,महिला हेल्पलाइन 181, चाइल्डलाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, स्वास्थ्य सेवा 102,एंबुलेंस सेवा 108 इत्यादि से अवगत कराया गया और साथ ही साथ साइबर हेल्प लाइन नंबर 1930 के विषय में भी विस्तृत जानकारी दी गई। तथा बच्चों से संबंधित हेल्पलाइन नंबर 1098 के विषय में विशेष रुप से जानकारी दी गई। इस मौके पर आरक्षी अभय प्रताप यादव,महिला आरक्षी ज्योति राजभर व सुमन सहित गांव की महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रहीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here