महाशिवरात्रि पर धूमधाम से निकली भगवान शिव की बारात
करनैलगंज गोण्डा (ब्यूरो)। महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर में भगवान शिव की बारात बड़े ही धूमधाम के साथ निकाली गयी जिसका शिव मंदिरों पर भव्य स्वागत किया गया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर नगर के गुड़ाही बाजार स्थित शिव मंदिर से सायं भगवान शिव की बारात निकाली गयी। गाजे बाजे के साथ निकाली गयी शिव बारात में रोड लाइट के साथ डीजे भी बज रहा था तथा श्रद्धालु नृत्य करते हुए चल रहे थे। गुड़ाही बाजार के शिव मंदिर से प्रारम्भ हुई यह बारात नगर के तमाम शिव मंदिरों पर गयी जहां भगवान शिव की आरती की गयी तथा बारातियों का स्वागत किया गया. कुछ शिव मंदिरों पर केवल प्रसाद का वितरण किया गया तो कुछ जगहों पर भंडारे में भोजन की भी व्यवस्था की गयी थी। कुछ मंदिरों पर प्रसाद के साथ ही ठंडाई की भी व्यवस्था की गयी थी। घनश्याम तिवारी की अगुवाई में निकाली गयी इस बारात में संतोष सोनी, संजय साहू, हरिगोपाल वैश्य आदि ने सहयोग किया। बारात में अरुण कुमार वैश्य, मोहित पाण्डेय, श्याम जी गुप्ता, बबलू सोनी, विश्वनाथ साह, रामजी गुप्ता, हरीश गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, आयुष सोनी, संजय यज्ञसेनी, सोनू पुरवार, अरमान पुरवार, कन्हैया लाल वर्मा, मुकेश वैश्य आदि मौजूद रहे।