महाशिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने जमकर किया जलाभिषेक
करनैलगंज(गोंडा)। महा शिवरात्रि के अवसर पर श्रद्धालुओं ने शिव मंदिरों में पहुंचकर भगवान शिव का जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। क्षेत्र में आधा दर्जन स्थानों पर भंडारे का भी आयोजन किया गया। करनैलगंज के प्रसिद्ध श्री बरखण्डी नाथ महादेव मंदिर पर जलाभिषेक, भंडारा व मेले का आयोजन हुआ। नगर करनैलगंज के मोहल्ला सकरौरा स्थित बड़ा शिवाला, घण्टाघर, गाड़ी बाजार, कसगरान, गुडाही बाजार
गायत्री मन्दिर परिसर स्थित शिवमंदिर, बालूगंज, गोनई गोसांई पुरवा, बाबागंज चौराहा, सकरौरा घाट व कटरा घाट स्थित शिवमंदिर सहित क्षेत्र के लगभग सभी शिवमंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर भगवान शिव का विधिवत पूजन अर्चन किया। मोहल्ला बालूगंज स्थित शिवमंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालु भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे। वहीं क्षेत्र के प्रसिद्ध बरखण्डीनाथ शिव मंदिर पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। यहां पंडित वेदप्रकाश शास्त्री के मंत्रोच्चारण के बीच श्रद्धालुओ ने जलाभिषेक कर पूजन अर्चन किया। यहां मेले का भी आयोजन हुआ, जिसमे दुकानदारों ने अपनी दुकानें लगा रखी थी। दूर दराज से आई महिलाओं के साथ बच्चों ने जमकर खरीदारी की।