मसौलिया गांव वासियों को स्वास्थ्य उपकेंद्र

0
362

करनैलगंज(गोंडा)। करीब 25 हजार की आबादी को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए स्वास्थ्य सेंटर खोला गया। जिसका उद्घाटन सोमवार को हुआ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करनैलगंज के अंतर्गत मसौलिया उपकेंद्र में सोमवार को आयुष्मान भारत के तहत बना हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर का भव्य शुभारंभ हुआ। सीएचसी अधीक्षक डॉ. सुरेश चंद्रा ने फीता काटकर उक्त सेंटर का शुभारम्भ किया। इस मौके पर क्षेत्र की समस्त आशाएं संगिनी एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री एकत्रित रही। हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर तैनात कम्युनिटी हेल्थ ऑफीसर अनुराधा जायसवाल ने बताया प्राथमिक स्वास्थ सेवाएं व हेल्थ स्क्रीनिंग आदि की सुविधाएं यहां उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम में बीपीएम संजय यादव, बीसीपीएम सुरेंद्र यादव, हरिकेश यादव, अरुरेन्द्र सिंह, मिथुन कुमार, पूनम सिंह, अमित, अजय सिंह, भावना, मंजू आदि शामिल रही। इस मौके पर प्रमोद सिंह, विवेक सिंह, मनोज दीक्षित आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here