गोण्डा पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में शासन की सर्वाेच्च प्राथमिकता के अनुरूप आम जनमानस में साइबर अपराध से बचाव हेतु ‘‘साइबर जागरूकता दिवस‘‘ पर जनपद गोण्डा में थानों के साइबर नोडल उ0नि0 एवं प्रशिक्षित कर्मियों के सहयोग से जनपद के समस्त थाना क्षेत्र में स्थित शिक्षण संस्थानों में साइबर जागरूकता का सेमीनार आयोजित कर साइबर जागरूकता से सम्बन्धित पम्पलेट, पोस्टर का प्रयोग कर आम जनमानस में साइबर अपराध की रोकथाम हेतु नेशनल साइबर क्राइम रिपोटिंग पोर्टल एवं टोल फ्री हेल्प लाइन नम्बर 155260 के बारे अवगत कराते हुए साइबर जागरूकता दिवस मनाया गया।
साइबर अपराध जैसे इन्टरनेट बैकिंग, एटीएम कार्ड/डेविड कार्ड/क्रेडित, ओलेक्स फ्राड, वालेट/यूपीआई सम्बन्धित धोखाधड़ी में सावधानियां, फेसबुक हैकिंग, बारकोड के माध्यम से होने वाले फ्राड, व्हाट्एप हैकिंग से बचाव, फर्जी वेबसाइड से होने वाले फ्राड के सम्बन्ध में सावधानियां, फेसबुक, इंस्ट्राग्राम, व्हास्टएप आदि सोशल साइट्स से हनी ट्रैप होने के सम्बन्ध में बचाव के तरीके एवं साइबर अपराध घटित होने पर थानों पर स्थापित साइबर हेल्प डेस्क/हेल्पलाइन नम्बर/वेबसाइट पर शिकायत दर्ज के सम्बन्ध में व अपराध होने पर पुलिस किस प्रकार उनकी मदद कर सकती है, इसकी जानकारी देते हुए जागरूक किया गया साथ ही जनपद के समस्त थानों पर वादी संवाद दिवस का आयोजन किया गया जिसमें थानों पर लंबित विवेचनाओं के वादी, लंबित शिकायती प्रार्थना पत्र, शिकायती प्रार्थना पत्र व आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त प्रार्थना पत्र से संबन्धित वादीगणों को थाने बुलाया गया तथा थाना प्रभारियों द्वारा वादी/शिकायतकर्ता से सीधे संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया। मुकदमा सम्बन्धी मामलों में वादीगणों को विवेचना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराते हुए शीघ्र निस्तारण व कार्यवाही हेतु वादीगणों को आश्वासन दिया गया साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत जनपद गोण्डा की एंटीरोमियों टीम द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर जगह-जगह पर मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया तथा बालिकाओं/महिलाओं को नारी स्वालंबन/सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा का एहसास दिलाया गया तथा सुरक्षा के दृष्टिगत आपातकालीन स्थित पर वूमेन पावर लाइन हेल्पलाइन नं0 1090, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नं0 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन नं0 1098, यू0पी0-112 पर सूचना देने हेतु प्रेरित किया गया।