भारत में कोरोना आया नहीं उसे लाया गया है-प्रमोद तिवारी

0
346

 

कांग्रेस की सरकार यूपी में बनने के दो माह बाद छुट्टा जानवरों से किसानों को मुक्ति मिल जाएगी

जनसभा के दौरान सपा ,भाजपा व बसपा पर शब्द बाणों से किया प्रहार

अयोध्या। वरिष्ठ कांग्रेस नेता तथा कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य प्रमोद तिवारी ने कहा कि अब प्रदेश से भाजपा का विदाई का समय आ गया है। जनता का फैसला दस मार्च को सामने आ जायेगा।

तिवारी रूदौली विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला के समर्थन में बाबा बाजार के निकट एक चुनावी सभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने बढ़ती हुई महंगाई पर भाजपा सरकार को घेरते हुए कहा कि जब कांग्रेस के नेतृत्व में केंद्र में सरकार थी तो यही गैस सिलेंडर जनता को चार सौ रुपये में मिलता था। पेट्रोल का आधा डीजल का दाम था, जबकि आज पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग बराबर पर है कहा कि यह जो भारत में कोरोना की बीमारी है यह आई नहीँ है इसे भाजपा सरकार ने चीन से लाया हैं जिसके कारण लाखों लोगों की बेवजह मौत हो गई। प्रमोद तिवारी ने कहा कि जिस दिन भाजपा जायेगी। उसके दो महीनों के अंदर छुट्टा जानवरों की समस्या से किसानों को निजात मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि यह जो गौशालाओं में चारा भूसा आता है यह गायों के पेट मे नहीं बल्कि भाजपा के दलालों के पेट मे जाता है इसीलिये गौशालाओं में रखी गयी गाय दुबली होती जा रही हैं। उन्होंने मोदी तथा अमित शाह पर बगैर नाम लिया तंज कसा कि जबसे हम दो हमारे दो आये हैं अडानी और अम्बानी की तिजोरी मे पैसा भरा जा रहा है।उन्होंने देश के गृह मंत्री अमित शाह के 12 वीं पास करके इंटर में जाने पर लैपटॉप देने वाले बयान की भी खिल्ली उड़ाई। प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर दस दिन के अंदर किसानों का कर्ज माफ कर दिया जायेगा।उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला के बारे में बताया कि जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी तो वह कई केंद्रीय मंत्रियों से मिलकर रूदौली क्षेत्र में कई विकास के कार्य कराये।प्रमोद तिवारी ने कहा कि प्रियंका गांधी ने अपना फैसला सुनाने के लिये मुझे यहां भेजा है।दयानन्द शुक्ला को प्रियंका गांधी ने अपना विश्वास पात्र बनाकर भेजा है।प्रमोद तिवारी ने उपस्थित भारी भीड़ को देखकर गद गद होकर कहा कि आप लोग मुझे दयानन्द को दे दें।आनन्द ही आनन्द हमसे ले लो।उन्होंने सपा को गुडों की पार्टी बताया तथा बसपा के बारे कहा कि चुनाव बाद का भाजपा में जाने का निमंत्रण मायावती को मिल चुका है।कांग्रेस प्रत्याशी दयानन्द शुक्ला ने उपस्थित लोगों से कहा कि यदि आप लोगों ने मुझे इस बार चुनाव में विजय दिलाई तो आपके मान सम्मान में कोई आंच नही आने देंगे। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का मेरा मकसद सिर्फ क्षेत्र का विकास कराने का है। सभा की अध्यक्षता महंत अमौनी सत्य भारती जी महाराज तथा संचालन पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष राम दास वर्मा ने किया।इससे पूर्व प्रमोद तिवारी के मंच पर पहुंचने पर ए आई सी सी सदस्य राजेन्द्र प्रताप सिंह,जिला कांग्रेस अध्यक्ष शिवपूजन पाण्डेय, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक सिंह, वरिष्ठ कांग्रेसी हाजी अकील खाँ, युवा नेता रंजीत सिंह, प्रताप बहादुर सिंह, मुजतबा खाँ, युवक कांग्रेस अध्यक्ष संजय तिवारी, तारिक रूदौलवी, आदिनाथ मिश्रा, हरिहर दत्त तिवारी,जलील अहमद,अतीकुर्रहमान सफ्फू,अकील अहमद,ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here