लखनऊ । 9 अप्रैल को होने वाले विधान परिषद सदस्य पदों के नामांकन का दौर चल रहा है। प्रदेश में 36 विधान परिषद सदस्य पदों के लिए निर्वाचन होना है। 15 मार्च को ही जिला निर्वाचन अधिकारियों ने अधिसूचना जारी कर दी थी। 22 मार्च को नामांकन की अंतिम तिथि निर्धारित है।
समाजवादी पार्टी ने कमोबेश अपने पुराने दावेदारों को मैदान में उतारा है। जबकि भाजपा ने कई प्रत्याशी बदले हैं। गोंडा बलरामपुर स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह के करीबी पूर्व विधायक अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह को मैदान में उतारा है। भाजपा ने 30 उम्मीदवारों को अपना प्रत्याशी बनाया है। देखें पूरी लिस्ट –