गोसाईगंज (अयोध्या )।कस्बे के टेढ़ीगली निवासी सिया राम कसौधन के सौजन्य से दशरथ वाटिका पर भागवत कथा पुराण का आयोजन रविवार से प्रारंभ हो गया इसके पूर्व दशरथ वाटिका से गाजे बाजे के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली गई जो नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुए गुजरी नगर का भ्रमण कर शोभायात्रा में कथावाचक आचार्य श्री ज्ञान चंद्र द्विवेदी जी महाराज भगवान श्री कृष्ण के महत्व पर प्रकाश डाला इससे भक्तों में माहौल बना रहा नगर के दशरथ वाटिका से भागवत कथा के जयकारे के बीच शोभायात्रा निकली भक्त डीजे पर थिरक रहे थे केंद्रीय दुर्गा पूजा संयोजक हेमंत कसौधन समाजसेवी हनुमान सोनी के नेतृत्व में शोभायात्रा आगे बढ़ी
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी फतेहपुर जेपी गुप्ता कोतवाली प्रभारी कृष्ण कुमार मिश्रा अधिशासी अधिकारी आलोक कुमार मिश्रा नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश चंद्र पप्पू विजय कुमार कसौधन विजय तिरंगा कमल किशोर कसौधन बीना कसौधन. प्रवेश कसौधन आदि उपस्थित रहे