ब्लॉक प्रमुख ने पंचायत भवन का किया उद्घाटन

0
308

मनकापुर(गोंडा) मंगलवार को ब्लाक क्षेत्र के लमती उकरहवा गांव में बनकर तैयार नवनिर्मित पंचायत भवन का मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख जगदेव चौधरी व विशिष्ट अतिथि एडीओ पंचायत राकेश कुमार श्रीवास्तव ने उद्घाटन कर जनता को समर्पित कर दिया।
ब्लाक प्रमुख जगदीश चौधरी ने कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार संकल्पित है। श्री चौधरी ने कहा कि पंचायत भवन में उपस्थित रहने वाले कर्मचारी जनता को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने से लेकर पात्रों तक उपलब्ध कराने में जिम्मेदारी निभाएंगे। इससे न सिर्फ भागदौड़ से राहत मिलेगी बल्कि नाजायज खर्च की बचत भी होगी। इस मौके पर ग्राम प्रधान ध्रुव कुमार सिंह उर्फ राजू सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है। इस अवसर पर सचिव राम अजोर,पंचायत सहायक कुमारी गरिमा,पूर्व प्रधान अर्जुन यादव, बीडीसी संजय यादव,दिनेश चौहान आदि गांव के तमाम लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here