ब्रेन हैमरेज से अधेड़ व्यक्ति की मौत

0
364


करनैलगंज(गोंडा)। करनैलगंज की प्रसिद्ध श्रीराम लीला कमेटी के पदाधिकारी व ग्राम सोनवार गांव निवासी सत्य प्रकाश पाण्डेय उर्फ दददू पाण्डेय 55 वर्ष का ब्रेन हैमरेज के कारण निधन हो गया। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को सरयू तट पर किया गया। कई वर्षों से करनैलगंज कस्बा में बालूगंज मोहल्ले में रह रहे थे। तथा धार्मिक कार्यक्रमों में योगदान देते थे। वह शनिवार को लखनऊ में रह रहे परिवार से मिलने गये थे। इसी बीच शनिवार रात्रि में उनकी तवियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें शेखर हॉस्पिटल ले गये। जहाँ रविवार दोपहर में इलाज के दौरान उनकी में मृत्यु हो गयी। दददू पाण्डेय की दो शादियां हुई थीं पहली पत्नी से एक व दूसरी से दो बच्चे हैं। दददू पाण्डेय लम्बे समय तक ट्रैक्टर एजेंसी के संचालक थे। उनके अंतिम संस्कार में भारी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। दददू पाण्डेय के निधन से क्षेत्र में शोक व्याप्त है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here