बेटे ने किया पिता का कत्ल, पिता ने क्या ऐसा किया कि बेटे को बनना पड़ा हत्यारा

0
365

 

थाना धानेपुर पुलिस द्वारा 24 घण्टे के अन्दर हत्या की घटना का सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार,

अभियुक्त रिजवान खान को इमलिहवा तिराहा के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

गोंडा धानेपुर :-पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल के द्वारा निरंतर अपराधियों पर अंकुश लगाया जा रहा है बावजूद उसके भी अपराधी सुधारने का नाम नहीं ले रहे ताजा मामला जनपद गोंडा के धानेपुर थाना क्षेत्र का है जहां पर 70 वर्षीय सरफराज खान के ऊपर जानलेवा हमला किया गया पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची घायल अवस्था में सरफराज को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया।

पूरी खबर विस्तार से

मामला दिनांक 11/12.05.2024 की रात रिजवान पुत्र सरफराज निवासी अयोध्या पुरवा मौजा राजापुर थाना धानेपुर जनपद गोण्डा द्वारा डायल-112 पर सूचना दी गई थी कि उनके पिता सरफराज खान को अज्ञात लोगों द्वारा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है । सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारीगणों द्वारा थाना स्थानीय पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे तो सरफराज खान पुत्र यूसुफ उम्र करीब 70 वर्ष गंभीर रूप से घायल अवस्था में अपने बिस्तर पर पड़े हुए थे। पुलिस टीम द्वारा तत्काल घायल को एम्बुलेंस 108 के माध्यम से पुलिस बल के साथ सीएचसी मुजेहना भेजा गया जहां पर गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय गोण्डा रेफर कर दिया गया था जहां पर ईलाज के दौरान सरफराज खान की मृत्यु हो गई थी। मृतक की पत्नी अक्ली मुन्निशा की तहरीर पर थाना स्थानीय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा  विनीत जायसवाल द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु पुलिस टीमों का गठन कर प्र0नि0 धानेपुर को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए थे। आज दिनांक 13.05.2024 को थाना धानेपुर पुलिस टीम द्वारा विवेचना के दौरान प्राप्त साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए आरोपी अभियुक्त रिजवान खान पुत्र स्व0 सरफराज को गिफ्तार कर उसकी निशानदेही पर आलाकत्ल सिलबट्टा बरामद किया गया। पूछताछ के दौरान ज्ञात हुआ कि अभियुक्त रिजवान जो पहले से शादीशुदा है, अपने चाचा अजमतउल्लाह की लड़की से निकाह करना चाहता था किंतु मृतक (पिता) उसके लिए तैयार नहीं थे जिसको लेकर पिता-पुत्र में दिनांक 11/12.05.2024 की रात्रि में वाद विवाद हुआ था जिसमें अभियुक्त रिजवान द्वारा घर में रखे सिलबट्टे से अपने पिता के सिर पर वार कर दिया था। जिस कारण सरफराज की मृत्यु हो गई थी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की गयी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here