बुराई पर अच्छाई की जीत होने पर रावण के पुतले का दहन किया गया

0
105

रिपोर्टर अंकित उपाध्याय
मनकापुर (गोण्डा) शनिवार को
आईटीआई लि मनकापुर के केंद्रीय विधालय प्रांगण में विजयादशमी के पर्व को हर्षोल्लास एवं श्रद्धा के साथ मनाया गया परिसर में लगभग 50 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन किया गया। इससे पूर्व मेंआईटीआई के अंदर शोभायात्रा निकाली गई। इसमें कलाकारों ने राम,सीता, लक्ष्मण, हुनमान, रावण व अन्य किरदार में नजर आए।
इस अवसर पर एक विशाल मेले का आयोजन किया गया । मेले में संचार विहार राम लीला समिति द्वारा श्री राम लीला का नाट्य मंचन भी किया गया जिसमें सैकड़ों की संख्या में बाल कलाकारों ने अपनी भूमिका से दर्शकों को मन मोह लिया ।हज़ारों की संख्या में आसपास के इलाक़ों से दर्शकों ने आईटीआई लि मनकापुर परिवार के साथ मेले का आनंद लिया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आईटीआई लि के महाप्रबंधक अजय कुमार श्रीवास्तव ने अपने संबोधन में कहा कि दशहरा त्योहार असत्य पर सत्य की जीत का मिसाल है हमें ख़ुशी है कि हमारे आईटीआई लि परिवार के लोग सनातन संस्कृति की इस परम्परा से बच्चों को अवगत कराते आ रहे हैं ।दशहरा पर्व पर सभी को बधाई देते हुए सभी कलाकारों की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि आप अपने जीवन में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के आदर्शों को अपनायें।
रामलीला होते समय कोई व्यवधान ना हो इसके लिए
पुलिस प्रशासन की व्यवस्था काफ़ी चुस्त दुरुस्त रही ।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कपिल श्रीवास्तव की भूमिका अतुलनीय रही ।कार्यक्रम में आईटीआई लि के वरिष्ठ अधिकारी संतोष कुमार सिन्हा, अपर महाप्रबंधक विनय कुमार मिश्रा, उप महाप्रबंधक गुरूवकस ,अध्यक्ष उमेश चन्द्र मंत्री कर्मचारी संघ ,जे के श्रीवास्तव अध्यक्ष, अधिकारी संघ सहित काफ़ी संख्या में अधिकारी व कर्मचारी परिवार सहित व भारी संख्या में रामलीला देखने के लिए आस पास के ग्रामीण भी उपस्थिति रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here