बीते दिनों 25000 का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ की मौत का मजिस्ट्रेटी जांच शुरू

0
396

करनैलगंज(गोंडा)। डेढ़ माह पूर्व परसपुर थाना क्षेत्र के में 25 हजार के इनामी बदमाश और पुलिस मुठभेड़ में बदमाश की मौत होने के मामले में मजिस्ट्रेटी जांच शुरू हो गई है। जिसके लिए उप जिलाधिकारी करनैलगंज को मजिस्ट्रेट नामित किया गया है। उप जिलाधिकारी हीरालाल ने बताया कि 29 जनवरी 22 को थाना परसपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चंदई पांडे पुरवा डेहरास में अंबेडकर नगर से संबंधित 25 हजार के इनामी अपराधी विजय सिंह उर्फ विज्जी पुत्र स्वर्गीय अशोक कुमार निवासी ग्राम खरगूपुर थाना कोतवाली अकबरपुर अंबेडकरनगर व एसटीएफ लखनऊ की टीम के मध्य मुठभेड़ हुई थी। जिसमें इनामी अपराधी विजय सिंह की मुठभेड़ में मृत्यु हो गई थी। इस संबंध में परसपुर में धारा 307 व आर्म्स एक्ट के तहत अलग अलग मुकदमें विजय सिंह के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत है। घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश हुए हैं। जिसके संबंध में घटनास्थल के आसपास के लोगों या अन्य कोई भी व्यक्ति लिखित या मौखिक के साथ साथ गोपनीय जानकारी देना चाहता हो तो वह किसी भी कार्य दिवस में 30 मार्च तक दे सकता है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। एसडीएम ने बताया कि जांच हर पहलुओं पर की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here