बीजेपी की जारी की गई सूची से बृजभूषण का नाम फिर गायब

0
394

बीजेपी की जारी की गई सूची से बृजभूषण का नाम फिर गायब

क्या संदेश देना चाहता है बीजेपी संगठन

लखनऊ रिपोर्ट

भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व कौन सा संदेश देना चाहता है और कैसरगंज से किसको उतारने की कवायद चल रही है इसी पर गोंडा और कैसरगंज की जनता की निगाह है।
कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट आवंटन को लेकर पहली बार भाजपा के रुख पर लोगों को आश्चर्य हो रहा है। ऐसा नहीं है कि बृजभूषण शरण सिंह पर ही आरोप लगा है। ऐसे कई सांसद और मंत्री आरोपों के कटघरे में रहे हैं लेकिन सारी कवायद केवल बृजभूषण शरण सिंह के नाम पर गढ़ी जा रही है यह बात गोंडा और कैसरगंज के लोगों को हजम नहीं हो रही है। लगातार पांच बार से अविजित बृजभूषण सिंह से पार्टी के एक दो चेहरे व्यक्तिगत अदावत में लगे हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से बृजभूषण शरण सिंह के बीच मनमुटाव के कारण अभी तक नाम न घोषित करना एक बड़ा कारण है।
————————
बृजभूषण नहीं तो कौन
गोंडा, बलरामपुर और कैसरगंज सीट को फतह करने वाले बृजभूषण शरण सिंह की जगह पार्टी किसे मैदान में उतारेगी यह चर्चा का विषय है। पार्टी सूत्रों की मानें तो तो जिन नामों पर पार्टी में कवायद की गई वे सभी हाथ खड़े कर चुके हैं। राजनीतिक सलाहकार का कहना है कि बृजभूषण में पार्टी कितनी भी बुराई ढूंढ ले लेकिन उनके कद में कमी नहीं आई है।
———————-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here