बीजेपी की जारी की गई सूची से बृजभूषण का नाम फिर गायब
क्या संदेश देना चाहता है बीजेपी संगठन
लखनऊ रिपोर्ट
भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व कौन सा संदेश देना चाहता है और कैसरगंज से किसको उतारने की कवायद चल रही है इसी पर गोंडा और कैसरगंज की जनता की निगाह है।
कैसरगंज से मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के टिकट आवंटन को लेकर पहली बार भाजपा के रुख पर लोगों को आश्चर्य हो रहा है। ऐसा नहीं है कि बृजभूषण शरण सिंह पर ही आरोप लगा है। ऐसे कई सांसद और मंत्री आरोपों के कटघरे में रहे हैं लेकिन सारी कवायद केवल बृजभूषण शरण सिंह के नाम पर गढ़ी जा रही है यह बात गोंडा और कैसरगंज के लोगों को हजम नहीं हो रही है। लगातार पांच बार से अविजित बृजभूषण सिंह से पार्टी के एक दो चेहरे व्यक्तिगत अदावत में लगे हैं। माना जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री से बृजभूषण शरण सिंह के बीच मनमुटाव के कारण अभी तक नाम न घोषित करना एक बड़ा कारण है।
————————
बृजभूषण नहीं तो कौन
गोंडा, बलरामपुर और कैसरगंज सीट को फतह करने वाले बृजभूषण शरण सिंह की जगह पार्टी किसे मैदान में उतारेगी यह चर्चा का विषय है। पार्टी सूत्रों की मानें तो तो जिन नामों पर पार्टी में कवायद की गई वे सभी हाथ खड़े कर चुके हैं। राजनीतिक सलाहकार का कहना है कि बृजभूषण में पार्टी कितनी भी बुराई ढूंढ ले लेकिन उनके कद में कमी नहीं आई है।
———————-