गोंडा उत्तर प्रदेश की सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अपराध व अपराधियों के खिलाफ लगातार चाबुक चला रहे हैं लेकिन अपराधी और मनचले कहीं ना कहीं प्रदेश सरकार को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे हैं। लगातार पुलिस अपराधियों को पड़कर जेल में डालने के अलावा कोर्ट में पैरवी कर सजा दिलाने का काम भी कर रही है । लेकिन अपराधी अपराध करने से उसके बावजूद भी बाज नहीं आते। ताजा मामला गोंडा जनपद मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूरी तरबगंज तहसील के अंतर्गत हमदही गांव के पास चीवरहा गांव का मामला है जहां पर रामलीला देखने आए नवयुवकों में आपस में कुछ कहा सुनी हुई जिसको लेकर विवाद बढ़ता चला गया और विवाद इस स्थिति में पहुंच गया की एक युवक को दूसरे युवक पर चाकू से वार करना पड़ा। मनचले लड़कों ने चाकू से जानलेवा हमला किया आनन फानन में लोगों ने घर वालों को जानकारी दी उसके बाद नजदीकी अस्पताल में लेजाने पर जख्म देख जवाब दिया डॉक्टर ने जहां से सीधा लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए घायल युवक को रेफर किया गया। जहां युवक की इलाज के दौरान मेडिकल कॉलेज लखनऊ में हुई मौत। पुलिस ने पूरे मामले को गंभीरता से लेकर तत्काल मुकदमा पंजीकृत किया जिसमें एक युवक नाम जद तो वही दो के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज हुआ पुलिस विधिक कार्यवाही में लगी। वहीं इलाके में दहशत का माहौल है मृतक जगदेव फर्नीचर का काम करता था।