बिना फिटनेस, परिमट चलते पाये गये स्कूल वाहनों को तुरन्त निरूद्ध करने के आदेश

0
358

बिना फिटनेस, परिमट चलते पाये गये स्कूल वाहनों को तुरन्त निरूद्ध करने के आदेश

*किसी भी दशा में नहीं बर्दाशत की जायेगी बच्चों के जीवन के प्रति लापरवाहीः*

गोंडा। शनिवार को जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक कलेक्ट्रेट सभागार कक्ष में आयोजित की गई।

शहर के अन्दर छोटे एवं बड़े चौराहे के बीच सड़क के निर्माण के लिए ए0डी0एम0, सी0ओ0 और एस0ओ0 को विद्युत विभाग के अभियन्ता के साथ निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाते हुए, शहर की मुख्य सड़क को एज-टू-एज शीघ्र बनवाने हेतु प्रान्तीय खण्ड के अधीक्षण अभियन्ता को निर्देशित किया गया।
परिवहन विभाग द्वारा ओवरलोड वाहनों के प्रति की गई कार्यवाही के निर्देश दिये गये तथा एआरटीओ, एवं अन्य अधिकारी के साथ समन्वय स्थापित कर शहर के प्रत्येक स्थानों पर चेक करके कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिये गये।
जनपद के समस्त स्कूल संचालकों/प्रधानाचार्यों को किसी भी दशा में बिना फिटनेस प्राप्त किये हुए वाहन संचालन न करने के कड़े निर्देश दिये गये। एआरटीओ को सड़क पर बिना फिटनेस, बिना परिमट चलती पायी गई स्कूल वाहनों को तुरन्त निरूद्ध करने के कड़े आदेश दिये गये। सी0ओ0, एस0ओ0 एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को अपने क्षेत्र में बिना फिटनेस/बिना परमिट संचालित पायी जाने वाली स्कूली वाहनों को तुरन्त निरूद्ध करने के लिए निर्देशित किया गया।
एआरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि बच्चों के बहुमूल्य जीवन एवं भविष्य के प्रति सजग रहते हुए स्कूल वाहनों की दुर्घटनाओं की सम्भावनाओं को समाप्त करने हेतु चालान/निरूद्ध करने की कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एआरटीओ बबीता वर्मा, आर.एम. रोडवेज विभाग, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here