बिजली के हाइटेंशन टॉवर पर चढ़ी 12 वर्षीया किशोरी

0
390

बिजली के हाइटेंशन टॉवर पर चढ़ी 12 वर्षीया किशोरी
मोबाइल फ़ोन के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा
नवाबगंज (गोंडा)| मां की डांट से नाराज किशोरी का हाई वोल्टेज ड्रामा तीन घंटे तक चला| नाराज किशोरी एक विद्युत् टावर पर चढ़ गई| पुलिस कर्मियों ने विद्युत् आपूर्ति बंद कराई जिससे उसकी जान बच सकी| उधर टावर पर किशोरी तीन घंटे तक फंसी रही|
थाना क्षेत्र के हरिहरपुर के चकपान गांव में सोमवार की सुबह करीब 08 बजे एक 13 वर्षीय किशोरी करिश्मा यादव पुत्री राम मूरत यादव अपने परिजनों से मोबाइल के लिए हुई मामूली कहासुनी के बाद नाराज हो गई| गांव के बगल से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन के 100 फिट उंचे विद्युत टावर पर जा चढी। चढ़ते-चढते किशोरी टावर के सबसे ऊपरी हिस्से में जाकर खड़ी हो गई। गनीमत यह थी कि उस समय विद्युत सप्लाई जारी नहीं थी। परिजनों द्वारा काफी मिन्नत करने के बाद भी जब किशोरी नहीं उतरी तो परिजनों ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी।
थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के नाबालिग किशोरी के बिजली के टावर पर चढने की सूचना मिलते ही प्रशासन के रोंगटे खड़े हो गए। आनन-फानन में मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे, थाना अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने लाउडस्पीकर द्वारा किशोरी को नीचे उतरने के लिए काफी समझाया गया, लेकिन उस पर कोई असर नहीं हुआ। किशोरी की माता पुष्पा पिता व क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी द्वारा भी लाख मिन्नतें की गईं। इस दौरान मौके पर क्षेत्रीय लोग भी हजारों की संख्या में इकट्ठा हो गये। इसी बीच पुलिस ने टावर के नीचे जाल लगवाकर ऊपर जाकर किशोरी को नीचे उतारने की व्यवस्था भी बनाई। घटना के समय थानाध्यक्ष तेज प्रताप सिंह ने लगातार लाउडस्पीकर से नीचे उतरने की मान मनव्वल की और नया मोबाइल खरीद कर देने का वादा भी किया| करीब 04 घंटे की कड़ी कोशिशों और नया मोबाइल फोन खरीद कर देने के वादे के बाद दोपहर 12 बजे किशोरी टावर से नीचे उतरी। किशोरी के नीचे उतरने पर प्रशासन और परिजनों ने चैन की सांस ली। नीचे आते ही महिला आरक्षियों ने उसे कब्जे में ले लिया। चिलचिलाती धूप में चार घंटे टावर पर रहने से उसकी हालत बिगड़ने लगी। जिसके बाद पुलिस ने उसे नवाबगंज सीएचसी में भर्ती कराया जहां उसका इलाज करा घर भेज दिया है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here