बस्ती ।एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर मिले बिछड़े पति पत्नी।
कोतवाल राधेश्याम राय के नेतृत्व में प्रभारी चौकी पटेल चौक सर्वेश कुमार चौधरी ने मिलाया पति पत्नी को ।
पति- पत्नी के बीच काफी दिनों से चल रहा था मनमुटाव ।
मनमुटाव के कारण टूटने के कगार पर था पति-पत्नी का रिश्ता।
आये दिन एक-दूसरे के खिलाफ विभिन्न माध्यमों से देते थे प्रार्थना पत्र ।
दोनो पक्ष एवं उनके परिजन को चौकी पटेल चौक पर बुलाकर समझा बुझाकर किया एक।
पति-पत्नी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने विवाद को खत्म करके एक-दूसरे के साथ रहने को हुए राजी।
पति-पत्नी को चौकी पटेल से राजी-खुशी हुए विदा।