₹1100 में बागेश्वर धाम की संपूर्ण यात्रा रजा ट्रेवल्स की नई पहल
राजमंगल सिंह
उत्तर प्रदेश गोंडा जनपद के यात्रियों की मांग को देखते हुए पिछले तीन दशक से ट्रेवल्स का काम कर रहे राजा ट्रेवल्स के मालिक कम्मू ने बागेश्वर धाम के लिए गोंडा से डायरेक्ट लग्जरी बस सेवा की शुरुआत की है इस पूरे सफर में मात्र ₹1100 में गोंडा से बागेश्वर धाम की संपूर्ण यात्रा कराने का जिम्मेदारी राजा ट्रेवल्स के मालिक कम्मू ने ली है l ड्राइवर रिंकू ने बताया मात्र ₹1100 से लेकर जाना लेकर आना रास्ते में चाय नाश्ता खाना रहना सभी जिम्मेदारी ट्रेवल्स की है l यात्रियों की सुविधा के अनुसार हम लोग काम करते हैं l इसके अलावा बालाजी भी हमारे ट्रेवल्स की बस हर सप्ताह में एक दिन जाती है l यात्रियों की सुविधा और उनकी मंशा के अनुसार ही हम लोग कार्य करते हैं l
आपको बताते चलें जनपद गोंडा में सबसे पुरानी ट्रेवल्स एजेंसी राजा ट्रैवल्स ने यात्रियों की मांग को देखते हुए बागेश्वर धाम बालाजी के लिए सेवा शुरू कर दी हैl वही ट्रेवल्स के मालिक कम्मू ने बताया आगे चलकर हम लोग विचार बना रहे हैं धार्मिक स्थलों पर साप्ताहिक बस चलाने के लिए l आज पहली बार हमारी बस सेवा बागेश्वर धाम के लिए निकली हैl