बाइक सवार बदमाशों ने किसान को मारी गोली हालत गंभीर

0
304

बाइक सवार बदमाशों ने किसान को मारी गोली, हालत गंभीर
-महाराजगंज थाना क्षेत्र के बिबियापुर के पास बुधवार की सुबह करीब 6:00 बजे घर से निकले साइकिल सवार किसान छेदी यादव (50) किसी कार्य से गए थे, जहां से लौटते समय गांव के समीप ही दो अज्ञात बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की पकड़ के लिए क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया है। अभी तक बदमाशों की कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। परिजनों ने भी किसी तरह की आशंका नहीं जताया है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है। सीओ सदर शैलेंद्र गौतम ने बताया कि किसान घायल हो गया है, लेकिन उसकी हालत अभी खतरे से बाहर है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं। जगह-जगह नाकेबंदी की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here