बाइक रैली के जरिए बीजेपी ने दिखाई ताकत

0
434

अंतिम दिन भाजपा के सदर प्रत्याशी प्रतीक के समर्थन में उतरा जन सैलाब

गोंडा। पांचवें चरण के मतदान के लिए शुक्रवार को प्रचार का शोर थम जाएगा। अंतिम दिन गोंडा सदर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी प्रतीक भूषण सिंह के पक्ष में कैसरगंज सांसद बृजभूषण शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, राज्यमंत्री एवं बलरामपुर सदर सीट से प्रत्याशी पल्टूराम सहित अन्य नेताओं और हजारों युवाओं व भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर में बाइक रैली व रोडशो किया। गोंडा सदर सीट पर सपा प्रत्याशी सूरज सिंह व भाजपा प्रत्याशी प्रतीक के बीच कांटे की टक्कर मानी जा रही है। सपा प्रत्याशी के पक्ष में अखिलेश यादव ने 23 फरवरी को जनसभा की और इसमें भारी भीड़ जुटी। भीड़ को देखकर लोग कयास लगाने लगे कि फलां का पलड़ा भारी है। इस का जवाब देते हुए भाजपा की ओर से जोरदार रोडशो का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here