। फरवरी 1930 मे जन्म लेकर समाज के लिए लगातार शिक्षा की अल्ख जगाने वाले राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ करनैंलगंज तहसील के पूर्व संघचालक व जंनसंघ कालीन नेता,भारतीय इंटर कालेज कटरा बाजार के प्रबंधक बाॅके बिहारी रस्तोगी का 30 मार्च को (92) वर्ष मे स्वर्गवास हो गया। उनकी देहांत की घटना से पूरे क्षेत्र मे शोक संवेदना की लहर दौड़ गई। बाबू जी का अंतिम संस्कार उनके पैतृक स्थान कटरा बाजार मे हुआ। बताते चले कि बाॅके बिहारी का जन्म फरवरी 1930 मे हुआ था और 16 वर्ष की ही आयु मे 1946 से ही वह संघ से जुड़ गये थे। 1962 मे बलरामपुर से जनसंघ से लोकसभा का चुनाव देश के पूर्व प्रधानमंत्री पंडित अटल बिहारी बाजपेयी लड़े थे तब इनके घर आकर इनसे भेट कर चुनाव प्रचार-प्रसार के लिए इनसे आग्रह किया था। आग्रह के बाद कटरा से बाॅके बिहारी, मुजेहना से घनश्याम शुक्ला के पिता चंद्रशेखर शुक्ला व बलरामपुर के सर्राफा व्यवसायी कैलाशनाथ अग्रवाल ने कमान संभाली थी। बाॅके बिहारी ने विधानसभा क्षेत्र के कटरा बाजार के लोगो को शिक्षा के दृष्टि से 1958 मे भारतीय संस्कृति पाठशाला,1962 मे भारतीय इंटर कालेज व 2003 मे गोवर्धन दास राधा देवी शिशु मंदिर के नाम से तीन विद्यालय दिया वही समाज के लिए तमाम कार्य किये। प्रदेश के संघ के पदाधिकारियों का प्रवास इन्ही के होता था।
उनके आवास पर पहुंच कर क्षेत्रीय विधायक बाबन सिंह,अर्जुन प्रसाद तिवारी, देवी प्रसाद तिवारी,तिलक राम तिवारी,पूर्व प्रधानाचार्य भारतीय इंटर कालेज सूर्य प्रकाश तिवारी, पूर्व चेयरमैन निसार अहमद,निवर्तमान मुजीबुल हसन, डा. राजीव रस्तोगी,राजू रस्तोगी,आदि लोगो ने शोक संवेदना व्यक्ति की।