बहराइच का रेहुआ मंसूर युवक की गोली लगने से हुई मौत मामला पकड़ा तूल तहसील में शव को रखकर ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन

0
176

पुलिस प्रशासन अंतिम संस्कार के लिए पहुंची रेहुआ मंसूर तहसीलदार सहित पुलिस को ग्रामीणों ने दौड़या 

 बहराइच जिले के रेहुआ मंसूर गांव निवासी युवक की माता की मूर्ति विसर्जन जुलूस में महाराजगंज में युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। शव पोस्टमार्टम के बाद सुबह घर पहुंचा तो इलाके के लोग नाराज हो गए। सभी अपराधियों के घर को बुलडोजर से गिरवाने और एनकाउंटर की मांग कर रहे हैं। ग्राम सभा में गए तहसीलदार को सभी ने दौड़ाया ।मौके पर भारी पुलिस बल गांव में तैनात है।मामला राम गांव थाना क्षेत्र के रेहुआ मंसूर गांव से मूर्ति विसर्जन जुलूस हरदी थाना क्षेत्र के महाराजगंज बाजार में रविवार को पहुंचा था। धार्मिक स्थल के सामने डीजे बजाने पर समुदाय विशेष के लोगों ने रेहुआ मंसूर गांव निवासी राम गोपाल मिश्र (22) को गायब कर घर में ले गए। इसके बाद गोली मारकर हत्या कर दी। इससे इलाके में आक्रोश फैल गया।विरोध में प्रदर्शन के साथ आगजनी और पथराव हुआ था। हरदी पुलिस ने विरोध कर रहे बहुसंख्यक समाज के लोगों पर ही जमकर लाठियां भांजी। उधर पोस्टमार्टम के बाद बाद सोमवार सुबह शव घर पहुंचा। घर काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही। तहसीलदार गांव पहुंचे तो लोगों ने खदेड़ दिया। गांव के लोगों का कहना है कि अपराधियों के घर को बुलडोजर चलाने का काम करें।

साथ ही गोली चलाने वाले आरोपी को मौत की सजा दी जाए। यह सब मांग लिखित में मिलने के बाद ही अंतिम संस्कार करने की बात कह रहे हैं। गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है। अधिकारियों से वार्ता चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here