खाद सुरक्षा एव औषधि प्रशासन विभाग के द्वारा हुआ आयोजन.
भाजपा के जन प्रतिनिधि व सभी अधिकारी रहे मौजूद.
रिपोर्ट: रोहित श्रीवास्तव
बहराइच के लेजर रिजॉर्ट में खाद सुरक्षा औषधि प्रशासन विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ईट राइट इंडिया मेले का आयोजन किया गया. इस संबंध में भाजपा विधायक सुभाष त्रिपाठी ने बताया कि खान-पान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए इस गोष्ठी का आयोजन किया गया था उन्होंने कहा कि आजकल लोग फास्ट फूड के चक्कर में फस कर मोटे अनाज से दूर भाग रहे हैं शायद यही उनकी बीमारी का कारण बन रहा है उन्होंने कहा कि हम फास्ट फूड से दूर हट कर मोटे अनाज का सेवन करें ताकि हमारा स्वास्थ्य बेहतर है यदि हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहेगा तो कार्य करने की क्षमता बढ़ेगी और मानसिक प्रतिरोधक क्षमता भी हमारी मजबूत रहेगी उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री हमारे स्वास्थ्य के लिए चिंतित रहते हैं इसीलिए आज पूरे देश में योग पर बल दिया जा रहा है जिसकी वजह से पूरे देश भर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है उन्होंने लोगों से मोटा अनाज खाने की अपील की इस कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी भाजपा विधायक एमएलसी सांसद स्कूल के छात्र छात्राएं व्यापारी व अधिकारी मौजूद रहे।