खरगूपुर गोंडा शनिवार को प्रातः रोडवेज बस एवं कार की टक्कर में कार सवार दो लोगों की मौके पर मौत हो गई वहीं तीन घायल हो गए। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा है वही घायलों को बलरामपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।
घटना स्थानीय थाना क्षेत्र के गोंडा- बलरामपुर मार्ग पर दुल्हन
पुर जंगल स्थित कुवाना वन डिपो के पास शनिवार करीब सात बजे सुबह परिवहन निगम की कैसरबाग डिपो की अनुबंधित बस संख्या यूपी 34 टी 9801 बलरामपुर से गोंडा की ओर जा रही थी उधर गोंडा से balrampur की ओर जा रही आर्टिका कार
संख्या यूपी 32 एन 7286 सामने से बस से जा टकराई जिससे कार में सवार चांद बाबू( 22) पुत्र सलमान निवासी बाजार बाग थाना धानेपुर गोंडा तथा खुद दन (60) पुत्र बिरजे निवासी फतेह जोत थाना कोतवाली नगर बलरामपुर की मौके पर मौत
हो गई। कार में सवार 6 लोगों में से जहां 2 लोगों की मौत हो गई वहीं एक 12 वर्षीय बालक सुरक्षित बच गया वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक खुद दन के भाई ननकू ने बताया कि उनके बड़े भाई जयपुर से इलाज करा कर घर वापस आ रहे थे लेकिन दुर्घटना में उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में सवार करीब आठ यात्रियों को भी मामूली चोट आई जो दुर्घटना के उपरांत किसी
वाहन से अपने गंतव्य की ओर वापस चले गए। थानाध्यक्ष कुबेर तिवारी ने बताया कि दुर्घटना में मारे गए दोनों कार सवारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है वहीं दूसरी ओर कार सवार तीनों घायलों को बलरामपुर जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है।