Aaj ka ujala
Home उत्तर प्रदेश बस में महिला के साथ सामान रखने को लेकर हुई फायरिंग, पुलिस...

बस में महिला के साथ सामान रखने को लेकर हुई फायरिंग, पुलिस बनी अनजान, पुलिस को सूचना देने पर आरोपी को पुलिस ले गई कोतवाली

0
485

बस में बैग रखने को लेकर हुआ था विवाद

 

गोण्डा। उत्तर प्रदेश सरकार जहां नारी सशक्तिकरण जैसे कार्यक्रम गांव गांव में कराने का कार्य कर रही है वही गोंडा रोडवेज चौकी इंचार्ज इन बातों से अनजान है रोडवेज से सटा चौकी होने के बावजूद भी लगातार एक ही स्थान पर दो दिन से महिलाओं के साथ घट रही घटना पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल रही है। रोडवेज पर स्थित पुलिस चौकी को देखते हुए घट रही इस तरह की घटनाएं पुलिस पर कई सवालियां निशान भी खड़ी कर रही है। जहां शुक्रवार को महिला से ढाई लाख की लूट हुई। वहीं शनिवार को बेखौफ दबंग ने एक महिला को बस में बैग रखने भर से ही उस पर हमला बोल गला दबा दिया। महिला के साथ रहे उसके दो लड़को न जब विरोध किया तो दबंग ने पिस्तौल निकाल फायर तक कर डाला। वहीं घटना से चंद कदम दूर मौजूद पुलिस चौकी को इसकी भनक काफी देर बाद लगी।
कोतवाली नगर क्षेत्र के रोडवेज बस अड्डे पर शनिवार की सुबह बलरामपुर के ठाकुरपुर निवासी रेखा पाण्डेय अपने परिवार संग बलरामपुर के लिए जा रही थी। जिसके लिए उसने रोडवेज बस अड्डे पर जाकर बस में बैठने लगी। महिला के पुत्र अतुल पाण्डेय ने बताया कि वह धानेपुर से चल गोण्डा बस अड्डे पर आया था। जहां से उसे बलरामपुर जाना था। उसका कहना है कि जब वह बस में बैठा तो अपना सामान रखने लगा। जिस पर पहले से ही रखा एक बैग को वह खिसकाने के लिए पूछने लगा। तो दबंग युवक उसके साथ बदसलूकी करने लगा। जिसको लेकर महिला से तू तू मै मै होने लगी। आरोप है कि दबंग युवक ने महिला को पहले थप्पड़ जड़ा उसके बाद उसका गला दबा दिया। जिसका विरोध महिला के लड़कें अतुल पाण्डेय, आदर्श पाण्डेय व दोस्त हर्षित तिवारी ने किया तो वह पिस्तौल निकालकर फायर करना शुरू कर दिया। घटना को देख रोडवेज पर अफरातफरी मच गई। देखते ही देखते सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना के कुछ देर बाद बगल में स्थित पुलिस चौकी के पुलिसकर्मियों को लगी तो मौके पर पहुंच आरोपी युवक को पुलिस ने पकड़कर कोतवाली ले आई। महिला ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!
नमस्कार हमारे न्यूज पोर्टल - मे आपका स्वागत हैं ,यहाँ आपको हमेसा ताजा खबरों से रूबरू कराया जाएगा , खबर ओर विज्ञापन के लिए संपर्क करे +91 9453883187,7982136148 ,हमारे यूट्यूब चैनल को सबस्क्राइब करें, साथ मे हमारे फेसबुक को लाइक जरूर करें ,