बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता लालदेव हत्याकांड का किया खुलासा

0
538

बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता लालदेव हत्याकांड का किया खुलासा

 

बस्ती पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लालदेव हत्याकांड का बस्ती पुलिस ने किया खुलासा, अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती ने कहा अभियुक्त अंकलेश बर्मा ने बताया कि, मेरी प्रेम प्रसंग को लेकर मृतक लालदेव हमेशा मुझे ताना मारते थे और पूरे गांव में हल्ला करते थे, इसीलिए शराब की पेटी देने के लिए इनको बुलाकर गला रेत कर हत्या की गई,

बस्ती जिले के सोना थाना क्षेत्र में 4 मार्च को सुबह झीगउवा पुरवा गांव के बाहर सुभाष वर्मा के खेत के पास चकरोड के बगल गेहूं के खेत में लालदेव की हत्या कर लाश पड़ी थी, जबकि लाश देखने से पता चल रहा था की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या की गई है ,वही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस पहुंच कर लाश को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया गया ,और सोना थाने में मृतक की पत्नी से तहरीर लेकर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 41 / 2022 धारा 302 आईपीसी पंजीकृत कर लिया गया वही मृतक की मोबाइल सर्विलांस पर लगाया गया तो पता चला कि गांव के अंकलेश बर्मा ने मृतक से लास्ट में बात की थी,

वही आज बस्ती जिले के अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने लालदेव हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि हत्या करने का मुख्य कारण प्रेम प्रसंग हो हल्ला करना गांव में सबको बताना क्योंकि आरोपी का गांव में एक लड़की के साथ संबंध था यह बात लालदेव मृतक जान रहे थे और पूरे गांव में हल्ला कर रहे थे यह बात आरोपी अनकलेश बर्मा को अच्छी नहीं लगी जिसको लेकर लालदेव की गला रेत कर हत्या कर दी पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू और दो मोबाइल बरामद किए हैं,

वही सोना पुलिस और एंटी नारकोटिक्स वह सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर भानपुर से रुदौली जाने वाले चौराहे पर पुलिस ने अंकलेश वर्मा को गिरफ्तार किया ,वही पुलिस ने जब अभियुक्त से पूछताछ की तो अभियुक्त ने बताया कि मृतक लालदेव द्वारा मेरे प्रेम संबंध को लेकर हमेशा मुझे ताना मारते थे, इस बात से मैं मुझे बहुत कष्ट था और मैं परेशान था, मैंने लाल देव को मारने का खड़यंत्र रचा मैंने दिनांक 2 मार्च को लालदेव को शराब पिलाने के लिए बुलाया और दो सीशी शराब दिया ,जिसमें से 1 सीसी शराब पीकर दूसरा लेकर चला गया, पुनः 3 मार्च को शराब के लिए शाम करीब 7:00 बजे बुलाया तथा और कहा कि तीन चार पेटी शराब की आ रही है हम लोग उसको लेकर ब्लैक में बेच देंगे कुछ पैसा आप कमा लोगे और कुछ पैसा मैं कमा लूंगा लेकिन लालदेव से आरोपी अंकलेश ने कहा कि जब मेरे पास पहुंचना तो आंख में पट्टी बांध लेना, नहीं तो सेल्समैन हम लोगों को शराब नहीं देगा ,जब लालदेव शराब लेने पहुंचे तुरंत अंकलेश ने उनके आंख में पट्टी बांध दिए, और धारदार हथियार से गले पर वार कर दिए, जिससे घटनास्थल पर ही लालदेव की मृत हो गई। आरोपी मृतक की मोबाइल और अपनी मोबाइल लेकर फरार हो गया था, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर घटना का खुलासा किया आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here