बस्ती परशुरामपुर पुलिस की खुली गस्त की पोल, बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर की सेल्समैन की हत्या देर रात, सेल्समैन की हत्या कर रूपया लूट कर हुए फरार, बदमाश ,,,घटनास्थल पर पहुंचे जिले के उच्च अधिकारी जूटे जांच में,
बस्ती जिले के परशुरामपुर थाना क्षेत्र के धुनिया भीटी गांव के पास उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया ,जब बाइक सवार बदमाशों ने सेल्समैन की गोली मारकर हत्या कर दी, और कैश लूट कर फरार हो गए ,मृतक सेल्समैन विनय सिंह बलरामपुर जिले के जाफर पुर गांव का निवासी था यह बस्ती जिले में अपने ससुराल कड़सरा गांव रहकर परशुरामपुर थाना क्षेत्र के श्रृंगीनारी बाजार वीयर की दुकान के सेल्समैन का काम करता था, मृतक विनय सिंह जब दुकान बंद कर अपने ससुराल कैश लेकर जा रहा था ,तभी बाइक सवार बदमाशों ने धुनिया भीटी गांव के पास ओवरटेक कर सेल्समैन विनय सिंह को ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी जिससे मौके पर विनय सिंह की मौत हो गई, वही मृतक के पास जो कैश था बदमाशो ने लूट कर फरार हो गए,
धुनिया भीटी गांवपास गोलियों की ताबड़तोड़ आवाज से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया ग्रामीणों में दहशत फैल गया, ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है, घटना की सूचना मिलते ही, बस्ती जिलेेे के पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव सहित जिले के उच्च अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया वहीं पुलिस अधीक्षक बस्ती ने बताया कि लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी होगी महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें लगाई गई हैं,