यूपी के बलिया में कोविड काल मे पेरोल पर छोड़े गए 5 कैदी हुए लापता । तलाश में जुटा जिला प्रशासन। आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर मई 2021 में कोविड के दौरान बलिया जिला कारगार में बंद 37 कैदियों को पेरोल पर छोड़ा गया था । पेरोल अवधि समाप्त होने के बाद 30 कैदी वापस जेल में लौट आये और 2 कैदियों की मौत हो गई जबकि 5 कैदी अभी तक नही लौटे है। जिनमे आजीवन कारावास की सजा प्राप्त कैदी भी शामिल है। जबकि इनके पेरोल की अवधि मार्च 2022 में ही समाप्त हो गई है ।अब पुलिस इनकी तलाश में लगी हुई है। आपको बता दें कि शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में 2415 कैदियों को पेरोल पर छोड़ा गया था जिसमे से पूरे प्रदेश में अभी भी 770 कैदी ऐसे है जो अभी तक अपनी अपनी जेलों में हाजिर नही हुए है। जिसमे बलिया जेल के भी 5 कैदी शामिल है । जिनकी तलाश में जेल प्रशासन जुटा हुआ है ।