गोंडा। बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त के घर मजिस्ट्रेट की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस फोर्स पहुंची और परिजनों से अभियुक्त को हाजिर कराने का दबाव बनाया। कोतवाल प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि कोतवाली करनैलगंज क्षेत्र के ग्राम मुंडेरवा निवासी उपेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रामू सिंह बलात्कार के मामले में वांछित अभियुक्त है। जिनकी तलाश लगातार की जा रही है। उनके द्वारा आत्मसमर्पण न करने की स्थिति में गुरुवार को भारी संख्या में पुलिस बल के साथ उनके घर पर दबिश दी गई। जहां वह मौजूद नहीं मिले, उनके परिजनों से अभियुक्त को हाजिर करने के लिए कहा गया है। उन्होंने बताया कि यदि गिरफ्तारी के लिए तलाश नहीं हो सकी या आत्मसमर्पण नहीं किया गया तो वैधानिक कार्यवाही भी की जाएगी। जिसके बारे में परिजनों को अवगत करा दिया गया है।