फुलवारी पब्लिक स्कूल में डोनेशन कैम्प आयोजित

0
413

फुलवारी पब्लिक स्कूल में डोनेशन कैम्प आयोजित

बच्चों ने वस्तुयें दान कर होली मनायी

गोंडा। होली के पावन पर्व पर फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में दिनांक डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया।
फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्री से 8th के बच्चों ने अपनी इच्छानुसार भाग लिया जिसमे स्कूल के बच्चो ने अनाथ बच्चों के लिए कपड़े, फुटवियर ,स्टेशनरी, बिस्किट, टॉफी,पेंसिल और कॉपी का डोनेशन किया और इसके बाद होली उत्सव का भी आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य ,समन्वयक अध्यापकगण ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
सौम्या द्विवेदी , आलोक द्विवेदी, दिव्या सिंह और रूमबा सर क्लास कक्षा 6 से 8 तक के बच्चों के साथ अनाथ आश्रम में जाकर बच्चों को डोनेशन का कार्य किया। जिसमें कृष्णा, दिव्यांश, अविरल, नम्रता राखी, माही, प्रतिभा, ओजस ,अभिमन्यु, शिवांश दीशांत आयुषी, नागेश ,आर्यन ,सृष्टि आदि बच्चे सम्मिलित रहे ।
वही विद्यालय में प्रधानाचार्य डॉक्टर ए डी पाठक ,उप प्रधानाचार्यअभिषेक शर्मा के साथ अध्यापक गण ज्योति चौरसिया हर्षित सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह ,अनमोल गुप्ता चांदनी दुबे सोनू शुक्ला प्रीति पांडे, निशी शुक्ला, जया राय, कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों के साथ होली महोत्सव आयोजन किया। विद्यालय की प्रबंधिका नीता सिंह ने सब को होली की शुभकामनाएं दी।
प्रबंधक ने कहा कि हम लोगों को हमेशा गरीब लोगों कि मदद करनी चाहिए जिससे समाज में सब लोग ख़ुश रहे और सभी लोग ख़ुशी से रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here