-
फुलवारी पब्लिक स्कूल गोंडा में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ दीक्षांत समारोह
गोंडा। 15 और 16 मार्च को फुलवारी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में परंपरागत रूप से दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
विदित है कि दीक्षांत समारोह का आयोजन अनादि काल से चलता आ रहा है जिसमें गुरु की दीक्षा पाने के बाद विद्यार्थी राज दरबार में जाते थे उनका राजतिलक किया जाता था।
उल्लेखनीय है पूर्व प्राथमिक और प्राथमिक कक्षाओं के बच्चों ने नृत्य और मनमोहक कार्यक्रमों के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों को दीक्षांत समारोह के परिधान में लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज की उपाध्यक्ष सुश्री वर्षा सिंह ने मुख्य अतिथि के रूप में नन्हे-मुन्ने बच्चों को उनके परीक्षा में सफलता की उपलब्धि का प्रमाण पत्र वितरण किया जिसमे कक्षा प्री नर्सरी में शौर्य सिंह ने प्रथम स्थान तथा ओजस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा नर्सरी में अन्वी सिंह ने प्रथम तथा कार्तिकेय त्रिवेणी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा एल.के .जी. में परिधि गुप्ता ने प्रथम स्थान तथा आध्या मिश्रा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा यू.के.जी. में अंशुमान और ऋषभ ने प्रथम स्थान तथा श्रेयांशी और सौम्या ने द्वितीय स्थान, त्रिधा और आराध्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा प्रथम में एंजेल वर्मा ने प्रथम अनन्या शुक्ला ने द्वितीय शिवांश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा द्वितीय में प्रत्यूषा वर्मा ने प्रथम अनिमेष प्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा तृतीय में कुंवर कुंज सिंह और जिया सिंह ने प्रथम आदर्श यादव और आरुषि यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा चार में कनिष्का यादव ने प्रथम और कार्तिक तिवारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पांच में वेदांश चौरसिया ने प्रथम जय सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छ: में आयुषी सिंह ने प्रथम, आराध्या ओझा ने द्वितीय स्थान ,दिशांत शुक्ला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा सात में प्रिशा द्विवेदी ने प्रथम, माही और प्रतिभा ने द्वितीय तथा ओजस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा आठ में दिव्यांश सिंह ने प्रथम तथा कृष्णा सिंह ने दित्तीय स्थान प्राप्त किया। ज्ञात हो कि मुख्य अतिथियों के भाषण में महिला थानाध्यक्ष पूनम यादव,जिला समन्वयक सामेकित शिक्षा राजेश सिंह , डाकघर अध्यक्ष किरण सिंह, पुनीता मिश्रा, योगाचार्य सुधांशु, चिकित्सा अधिकारी ने बच्चों को आशीष देते हुए शिक्षा की भूमिका पर प्रकाश डाला! चंद पन्नों की मात्र डिग्री नहीं होती बल्कि जीवन को सुलभ बनाने एवं सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा का महत्व अतुलनीय है!इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक कवित्री नीता सिंह जी ने बाल सुधार गृह से आए बच्चों को पुष्टाहार वितरित किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर शिक्षा जगत की महान विभूतियां एवं अध्यापक गण मौजूद रहे । प्रिन्सिपल डॉ अखिलेश पाठक ने अपने वक्तव्य में बताया की फुलवारी पब्लिक स्कूल के विकास में न केवल अध्यापक अध्यापिका की भूमिका है अपितु संपूर्ण समाज का योगदान उल्लेखनीय है! इस अवसर पर संस्था की समन्वयक श्रीमती सौम्या द्विवेदी, उप प्रधानाचार्य अभिषेक शर्मा, ज्योति चौरसिया,श्वेता सिंह, निशी मिश्रा, ज्ञानेंद्र सिंह, दिव्या सिंह, हर्षित सिंह, आलोक द्विवेदी, चांदनी दुबे, प्रीति पांडे,जया राय, अनमोल , सोनू शुक्ला, आशीष रुम्बा आदि ने अमूल्य योगदान किया!