प्रेम प्रसंग में विवाहिता व युवक ने फांसी लगाकर जान दी

0
559

अपनी उम्र से करीब दो गुना उम्र की एक विवाहित महिला के साथ जीने मरने की कसम खाने वाले युवक ने फांसी लगा ली। उधर महिला ने भी अपने कमरे में पंखे के हुक में फांसी लगाकर जान दे दी।

घटना गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के छपरतल्ला गांव की है। गुरुवार  को ग्राम छप्परतल्ला निवासी नक्छेद पुत्र भगवानदीन कश्यप ने थाने पर सूचना दी कि उनकी बहू गुड़िया उर्फ निराला(34) पत्नी मनोज कुमार  ने घर के अंदर छत मे लगे पंखे के कुंडे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। इसी दौरान उसी गांव के लौटन पुत्र दुर्गा कश्यप ने सूचना दी कि उसका पौत्र पिंटू (18)पुत्र कमलेश कश्यप रात में ही गांव से बाहर करीब 200 मीटर दूर संतोष के खेत में लगे आम के पेड़ में रस्सी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर गांव पहुंची पुलिस ने युवक के शव को उतरवाया। इसके बाद महिला के शव को। दोनों शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर पंचायत नामा भराया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कौड़िया थाना प्रभारी प्रबोध कुमार ने बताया कि जांच में प्रथम दृष्टया दोनों के बीच प्रेम प्रसंग माना जा रहा है।  मृतकों के परिजनों ने यह बताया कि दोनों में प्रेम प्रसंग चल रहा था। खुलासा हो जाने पर बेइज्जती के डर से पहले गुड़िया उर्फ निराला पत्नी मनोज कुमार ने अपने घर के अंदर फांसी लगा ली जिसकी सूचना मिलने पर आहत होकर मृतक पिंटू ने गांव के बाहर जाकर आम के पेड़ से गले में रस्सी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here