गोंडा के धानेपुर मुजेहना गांव में युवक का पेंड से लटके मिले शव के मामले पुलिस ने खुलासा करते हुए आरोपी भाई और उसके बहन को गिरफ्तार किया है पूरी घटना प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी अपर पुलिस अधीक्षक ने प्रेम प्रसंग में हुई हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी मौसेरे भाभी और उनके देवर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है बीते 10 नवंबर को धानेपुर थाना क्षेत्र के मुजेहना गांव के एक भाग में पेड़ से लटकता सुशील कुमार का शव मिला था पुलिस ने जांच के दौरान राम आशीष और पूनम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है सुनील कश्यप लुधियाना लुधियाना से 7 नवंबर को गांव आया था और मेला देखने के बहाने घर से बाहर चला गया था और 3 दिन बाद उसका शव गांव के बाहर बाग में मिला सुनील का प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका लगातार पूनम इसका विरोध करती थी और योजनाबद्ध तरीके से पूनम ने अपने देवर के साथ मिलकर सुनील की गला दबाकर हत्या कर शव को खेत में फेंका फिर आत्महत्या की तरह पूरी घटना को मोड़ने के लिए शव को पेंड दे लटका दिया था। फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है इनके पास से एक मोबाइल और ₹1400 बरामद हुए हैं एक और गिरफ्तारी में लगी हुई है फिलहाल अभी एक आरोपी फरार है और पुलिस को जल्दी तीसरे आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिलेगी । बीते 10 नवंबर थाना धानेपुर क्षेत्र के अन्तर्गत रामसमुझ के बाग में एक लडके का शव प्राप्त हुआ था। मृतक सुनील कुमार की मां श्रीमती कुसमा देवी की तहरीर पर थाना धानेपुर में सम्बन्धित धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था। पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना के जल्द से जल्द अनावरण हेतु अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज के पर्यवेक्षण में टीमे गठित कर प्र0नि0 थाना धानेपुर को निर्देशित किया था। पुलिस टीम ने विवेचना के दौरान पतारसी-सुरागरसी व इलेक्ट्रानिक साक्ष्यों के आधार पर घटना कारित करने वाले 02 आरोपी अभियुक्तों-01. आशीष, 02. पूनम को आनन्द चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जांच के दौरान मृतक सुनील कुमार व पूनम के बीच काफी दिनों से प्रेमप्रसंग चल रहा था। समाज में बदनामी के चलते पूनम मृतक सुनील कुमार से पीछा छुड़ाना चाह रही थी लेकिन मृतक द्वारा लगातार पूनम को परेशान किया जा रहा था। इसलिए योजनाबद्ध तरीके से उक्त दोनो अभियुक्तों ने बीते 07 नवंबर को अपने साथी अभियुक्त विकास उर्फ आकाश के साथ मृतक सुनील कुमार को हुनमानगढ़ी मंदिर मेहनौन निकट नहर पुलिया पर बुलाकर सूनसान जगह बंजारनडीह के पास गलादबा कर हत्या कर दी गयी थी और शव को वही गन्ने के खेत में फेंक दिया गया था। दो दिन बाद दिनांक 09 नवम्बर की रात्रि उक्त अभियुक्तों द्वारा बोलेरो से मृतक के शव को गन्ने के खेत से उठाकर कालीमाता के स्थान से कुछ दूर बगीचे में लाकर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटकाने का प्रयास किया गया था ।समय अधिक हो जाने के कारण शव को वही बगीचे में छोड कर फरार हो गए थे। फरार अभियुक्त विकास उर्फ आकाश की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीमें लगी हुई है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध थाना धानेपुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने आशीष व पूनम सहजौरा गांव वथाना मोतीगंज गोंड़ा के रहने वाले है।पुलिस ने धारा 302,201 के तहत कार्रवाई की है।
:-वही पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया है कि बीते दिनों थाना धानेपुर क्षेत्र के मुजेहना गांव में सुनील कुमार युवक की हत्या के मामले में आरोपी मुर्तक के मौसेरी भाभी व मिर्तक के मौसेरे भाई गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है दोनों लोगों में अवैध संबंध था जिसके चलते घटना को अंजाम दिया गया है 2 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है एक आरोपी की तलाश की जा रही है जल्दी उसको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।