मसौधा। पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के अयोध्या -प्रयागराज रेल मार्ग पर बरगदिया गांव के सामने बुधवार शांयकाल 5 बजे ट्रेन के आगे कूदकर 30 वर्षीय युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मौके पर पहुंची पूराकलंदर पुलिस ने शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक की पहचान बरगदिया गांव निवासी रामसागर उर्फ भोंदू पुत्र रामसूरत चौहान निवासी बरगदिया मैनुद्दीनपुर थाना पूरा कलंदर के रूप में की है। मामले में पूरा कलंदर प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि बुधवार सायंकाल करीब 5 बजे अयोध्या- प्रयागराज रेल मार्ग पर बरगदिया गांव के सामने 30 वर्षीय एक युवक का शव मिला है।प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम को भेजवाया गया है। मृतक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जाता है। जिसकी पहचान रामसागर उर्फ भोंदू पुत्र रामसूरत चौहान निवासी बरगदिया मैनुद्दीन पुर थाना पुरा कलंदर के रूप में की गई है। घटना के बाबत अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है