पूर्णाहुति के साथ रामचरितमानस पाठ संपन्न.. श्रद्धालुओं ने किया हवन पूजन

0
387

गोण्डा।
श्री मेहंदीपुर बालाजी परिवार के तत्वावधान में शहर के नगर कोतवाली के सामने एक आवासीय प्रांगण में चल रहे कार्यक्रम में चल रहा मानस पाठ शुक्रवार को दोपहर में पूर्णाहुति हवन यज्ञ के साथ सम्पन्न हो गया। गुरुवार को सुबह श्री राम चरितमानस का पाठ शुरू होने से पहले पंडित बांके बिहारी और पंडित राम नाथ के नेतृत्व में पूजन पाठ का कार्यक्रम हुआ। पूजन के कार्यक्रम में यजमान सुनील रस्तोगी- ऊषा रस्तोगी और राजू सोनी- लक्ष्मी सोनी रहीं । उसके बाद रामचरितमानस का पाठ प्रारंभ हुआ पाठ कर रहे वाचक आलोक अपनी टीम के साथ मौजूद रहे पाठ ‘महावीर विनयो हनुमाना राम जास जस आप बखाना… संपुट के साथ श्री रामचरित मानस पाठ प्रारंभ हुआ। जिसका शुक्रवार को हवन पूजन हुआ लोगों ने हवन की आहुति ली के बाद पूजन पाठ हुआ और फिर आरती हुई आरती के बाद पाठ संपन्न हुआ । इस दौरान श्री मेहंदीपुर बालाजी धाम के शिष्य अरविंद शर्मा,सुनील कुमार रस्तोगी, रो. दिनेश मिश्रा ,रो. चित्रार्थ तिवारी, अजय कसौधन, चंदन आर्य , गौरव रस्तोगी, प्रतीक टंडन, संतोष शुक्ला, विवेक सिंह गौरव गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, अंकित मिश्रा, बीनू कुशवाहा, मुन्ना सोमानी, रोहित कौशल,निखिल,शुभम, ऊषा रस्तोगी, रितु टंडन, रीता टंडन लक्ष्मी सोनी,श्रद्धा कुशवाहा , पूजा आर्य, कुमुद मिश्रा,पिंकी रस्तोगी, दिव्या गुप्ता,कामिनी देवी, खुशबू गुप्ता, नेहा गुप्ता, ज्योति गुप्ता आदि भक्तगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here