राजमंगल सिंह
Gonda up :गोंडा थाना कर्नलगंज पुलिस एवं SOG टीम की संयुक्त कार्यवाही में सर्राफे की दुकान में हुई लूट की घटना का सफल अनावरण, पुलिस मुठभेड़ में घटना में संलिप्त 01 शातिर लुटेरा घायल/गिरफ्तार समेत कुल 04 शातिर बदमाश गिरफ्तार, बदमाशों के कब्जे व निशानदेही पर लूट के 220 ग्राम आभूषण (पीली धातु), 22 लाख रूपये नगद, लूट के रूपये से खरीदी गयी XUV कार, नया APPLE मोबाइल फोन :(कुल 48 लाख रुपए कीमत की लूट की संपत्ति बरामद ) व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, हेलमेट, 04 अवैध तमंचा व कारतूस बरामद।*