पुलिस महकमे में नौकरी के साथ पढ़ाई व कविता कहानियों के शौकीन सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

0
276

करनैलगंज(गोंडा)। पुलिस विभाग में नौकरी के साथ पढ़ाई व कविता, कहानी, पुस्तक लिखने के शौकीन एक सिपाही को पुलिस अधीक्षक ने सम्मानित कर उसका हौसला बढ़ाया और उसकी लिखित पुस्तक का विमोचन कर पुरुस्कृत भी किया। कोतवाली करनैलगंज में पर तैनात सिपाही अभय प्रताप यादव उत्तरप्रदेश के एक कर्मठ व ईमानदार सिपाही के साथ ही साथ अब कलम का सिपाही साबित हो रहा है। आरक्षी अभय प्रताप यादव ने अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए मिशन शक्ति कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर जिम्मेदारी निभायी और वहीं से  प्रेरणा लेकर ‘बेटियां एक सोच” नामक काव्य संग्रह की रचना की। जो समाज के लिये एक दर्पण है। महराजगंज जिले के फरेंदा तहसील के कवलदह गांव के निवासी हैं। एक किसान परिवार में पैदा हुए अभय प्रताप यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की शिक्षा ग्रहण की। अभय अजनबी नाम से विख्यात अभय यादव ने इस पुस्तक को ड्यूटी के बाद बचे समय मे कठिन मेहनत व बड़ी लगन के साथ तैयार कर अपने पैसे से छपवा कर बड़ा सन्देश दिया है।
अभय यादव की इस सकारात्मक सोच व कठिन परिश्रम को देखते हुए पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुस्तक का विमोचन किया। अपने इस सिपाही का उत्साहवर्धन करने के लिए एक हजार नगद पुरस्कार से सम्मानित किया और अपनी शुभकामनाएं देकर हौसला बढ़ाया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी दिवाकर मिश्रा, एसआई रणजीत यादव, एसआई केके सिंह, अबरार खान, विकास यादव, जय सिंह, दीवान भूपेंद्र सिंह, शिव प्रताप, संदीप सिंह, अभिलोक राय, नीलेश गुप्ता, बब्लू यादव, हरीश पासवान, आलोक यादव, ललित कुमार, हर्षित सिंह समेत अन्य तमाम पुलिस स्टाफ व क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here