पुलिस कस्टडी में हुई मौत मामले में बड़ी कार्रवाई

0
506

पुलिस कस्टडी की मौत के मामले में थाना प्रभारी और एसओजी टीम प्रभारी सस्पेंड थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मी के खिलाफ 147 और 302 के तहत दर्ज हुआ मुकदमा ।

खबर गोंडा से है जहां पर पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक ने एक्शन लेते हुए थाना नवाबगंज प्रभारी तेज प्रताप सिंह और एसओजी प्रभारी अमित यादव को सस्पेंड कर दिया है तो पिता की तहरीर पर थाना प्रभारी व अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ 147 और 302 के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है डॉक्टरों की पैनल व वीडियोग्राफी के साथ पंचनामा और पोस्टमार्टम की करवाई करवाई गई है मजिस्ट्रेट इंक्वायरी को शामिल करते हुए जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बीते दिनों झोलाछाप डॉक्टर की मौत हो गई थी जिसके मामलों में पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही थी पुलिस को कुछ मिले थे जिसके आधार पर पुलिस ने युवक देव नारायण यादव को पूछताछ के लिए थाने लेकर आई जिसके बाद पुलिस की स्थिति में युवक की मौत के बाद मामला बढ़ गया और  नाराज लोग नवाबगंज में सड़क जाम कर विरोध कर रहे हैं वाहनों में तोड़फोड़ किया गया है।

-वही पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया है कि कल देव नारायण यादव जोकि 24 वर्ष के हैं इनको एक हफ्ते पहले हुए एक मर्डर के केस में नवाबगंज पुलिस और एसओजी की पुलिस पूछताछ के लिए थाने लेकर आई थी उस समय थाने के बाहर उनके पिताजी एवं प्रधान भी मौजूद थे जैसा कि वहां पर कुछ पुलिस वालों ने बताया उनकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी और पुलिस द्वारा उनको डिस्ट्रिक्ट अस्पताल ले जाया गया जिला अस्पताल में उन को मृत घोषित कर दिया गया मैंने स्वयं डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल का विजिट किया मर्चरी गया पंच नाम की कार्रवाई की गई जिसमें शरीर में कोई चोट नहीं पाया गया उसके बाद एक पैनल के द्वारा पोस्ट मास्टर की कार्रवाई वीडियोग्राफी बजे के साथ करवाई गई लापरवाही के कारण मैंने थाना प्रभारी एवं एसओजी टीम प्रभारी दो लोगों को निलंबित कर दिया है पिता की तहरीर पर 147 और 302 का मुकदमा भी दर्ज कर लिया है जो भी कार्रवाई होगी मजिस्ट्रेट  इंक्वायरी के साथ शामिल करके की जाएगी जो भी दोषी मिलेगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

बाइट:- आकाश तोमर ,पुलिस अधीक्षक गोंडा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here