UP Gondaगोण्डा पुलिस उपमहानिरीक्षक देवीपाटन रेंज उपेन्द्र कुमार अग्रवाल ने पुलिस लाइन गोण्डा का वार्षिक निरीक्षण किया। सर्वप्रथम पुलिस उपमहानिरीक्षक ने परेड की सलामी ग्रहण की तत्पश्चात परेड का निरीक्षण किया। परेड के निरीक्षण के दौरान क्रमशः उप निरीक्षक एवं आरक्षियों/महिला आरक्षियों की टोलीवार ड्रिल भी कराई। पीआरवी/थाने के वाहनों का निरीक्षण कर क्राइम प्रोटेक्शन किट, मेडिकल किट, दंगा निरोधक उपकरण एवं हूटर/फ्लैशर लाइट को चेक किया। अग्निशमन दल के वाहनों को चेक किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने क्वार्टर गार्ड पर सलामी लेकर प्रतिसार निरीक्षक कार्यालय, कैश कार्यालय व जीडी कार्यालय का निरीक्षण किया। कैश कार्यालय में वेतन प्रपत्रों व अन्य पत्रवालियों के सही रखरखाव व अद्यतन करने का निर्देश दिया। स्टोर में निरीक्षण के दौरान सामान का ठीक से रखरखाव करने का निर्देश दिया। परिवहन शाखा का निरीक्षण कर वाहनों से सम्बन्धित अभिलेखों का अवलोकन किया तथा पुलिस लाइन तथा थानों के समस्त वाहनों का निश्चित समयावधि में मेंटेनेंस कराते रहने का निर्देश दिया। पुलिस लाइन मेस का निरीक्षण कर खुद भोजन चख कर जवानों को स्वादिष्ट पौष्टिक युक्त भोजन हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया साथ ही पुलिस लाइन बैरक, आवासीय भवन, परिसर का निरीक्षण कर प्राप्त कमियों को दूर करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया तत्पश्चात पुलिस कार्यालय गोण्डा पहुँचकर गार्द की सलामी ली तथा पुलिस कार्यालय की समस्त शाखाओं का निरीक्षण किया। पुलिस उपमहानिरीक्षक ने कार्यालय अपर पुलिस अधीक्षक, कार्यालय क्षेत्राधिकारी सदर, सी0ओ0 लाईन, महिला शिकायत प्रकोष्ठ, डीसीआरबी, कोरोना सेल, अपराध शाखा, विशेष किशोर पुलिस ईकाई, थाना एएचटीयू, आयोग सेल, आगन्तुक हेल्प डेस्क, आई0जी0आर0एस0 शाखा, जनशिकायत प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक शाखा, आंकिक शाखा, सीसीटीएनएस, विधिक शाखा, विशेष जांच प्रकोष्ठ, पासपोर्ट, जनसूचना, साइबर सेल, मॉनीटरिंग सेल, मीडिया सेल व स्थानीय अभिसूचना इकाई का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक ने शाखाओं में नियुक्त समस्त पुलिस कर्मचारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी की साथ ही समस्त शाखा प्रभारियों को रिकार्डों का सही ढंग से रख रखाव, अद्यतन करने व साफ सफाई कराने, डी0सी0आर0वी0 शाखा को अभियान चलाकर अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही कराने, क्राइम ब्रांच को लंबित विवचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने, विशेष किशोर पुलिस ईकाई व थाना एएचटीयू को पॉक्सों एक्ट व बालश्रम संबंधी मामलों में प्रभावी कार्यवाही करने, जनशिकायत व आई0जी0आर0एस शाखा को जनशिकायती प्रार्थना पत्रों का फीडबैक लेकर गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराने, प्रधान लिपिक शाखा में लंबित प्रारम्भिक जांच का शीघ्र निस्तारण व समस्त चरित्र पंजीकाओ में मंतव्य अंकन कराने, आंकिक शाखा को सभी जी0पी0एफ0 पासबुको को अध्यावधि करने, सीसीटीएनएस शाखा को सीसीटीएनएस प्रणाली को और अधिक बेहतर बनाने व समय-समय पर कार्यशाला आयोजित कराने, विधिक शाखा को मा0 न्यायालय से प्राप्त रिटों में समय से आख्याएं दाखिल कराने, साइबर सेल को ऑनलाइन फ्रॉड से संबंधित शिकायतों में पीड़ित को त्वरित न्याय दिलाने, मॉनीटरिंग सेल को पॉक्सों व महिला संबंधी अपराधों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को सजा दिलाने, सोशल मीडिया सेल को सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों पर सतत निगरानी रखने व एलआईयू0 शाखा को पासपोर्ट वेरीफिकेशन का समयबद्ध निस्तारण करने व अभिसूचना तंत्र को और अधिक सक्रिय करने के निर्देश दिए।
*इस दौरान पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज क्षेत्राधिकारी सदर लक्ष्मीकांत गौतम, स्टेनो पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार, प्रधान लिपिक राजू सिंह पवार, वाचक पुलिस अधीक्षक विजय कुमार शर्मा, समस्त शाखाओं के शाखा प्रभारी व अन्य पुलिस अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।*