पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने कराई साप्ताहिक परेड

0
281

पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने शुक्रवार सप्ताहिक परेड के दौरान जवानों के साथ दौड़ व पुशप्स लगाकर मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहने का दिया संदेश

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा अक्सर सुर्खियों में रहते हैं कहा जाता है यह अपनी दिनचर्या एक्सरसाइज से ही शुरू करते हैं और इसी के साथ जनपद के सभी पुलिस कर्मियों से कहते भी हैं और आदेश निर्देश भी होता है कि व्यायाम जरूरी है इसी क्रम में आज

गोण्डा आज दिनांक 03.06.2022 को पुलिस अधीक्षक गोंडा श्री संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी ली तथा परेड का निरीक्षण किया। शुक्रवार सप्ताहिक परेड के दौरान समस्त जवानों के साथ दौड़ व पुशप्स लगाकर मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए संदेश दिये। शारीरिक गतिविधियों जैसे दौड़, खेलकूद, व्यायाम को नियमित तौर पर करते रहने का निर्देश दिया। परेड के दौरान दोपहिया/चारपहिया पीआरवी वाहनों को चेक किया। चुनाव प्रक्रिया को सकुशल संपन्न कराने के लिए उत्साहवर्धन हेतु अधिकारियों/कर्मचारियों को नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने आरटीसी परिसर, बैरक, भोजनालय, पुलिस जलपान गृह, आरक्षी आवास, क्वार्टर गार्ड, शस्त्रागार, GD कार्यालय, परिवहन शाखा आदि का निरीक्षण किया तथा जो भी कमी पाई गई उसके संबंध में संबंधित को तत्काल कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया साथ ही पुलिस लाइन परिसर में साफ सफाई रखने हेतु प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। आदेश कक्ष में गार्द कमांडरों के रजिस्टरों की चेकिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन श्री मुन्ना उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक श्री यसवंत प्रताप सिंह, परिवहन शाखा प्रभारी तथा पुलिस लाइन/समस्त थानों के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here