पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने जिले की कानून व्यवस्था को लेकर जनप्रतिनिधियों के साथ किया बैठक

0
259

 

गोण्डा पुलिस अधीक्षक ने जनपद के जनप्रतिनिधियों (मा0 सांसद/विधायक) के साथ मासिक विचार विमर्श गोष्ठी की, जनपद के कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ एवं मजबूत बनाने हेतु लिए गए बहुमूल्य सुझाव

शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में दिनांक 13/08/2024 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल ने जनपद के जनप्रतिनिधियों (मा0 सांसद/विधायकगण) के साथ जनहित एवं कानून व्यवस्था से संबंधित बिन्दुओं पर मासिक विचार विमर्श गोष्ठी की ।
विचार विमर्श के दौरान मा0 जनप्रतिनिधिगण द्वारा जनपद गोण्डा के खोड़ारे थाना अन्तर्गत गौरा चौकी को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में भेजे गये प्रस्ताव, थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत सरयूघाट पुलिस चौकी को थाना बनाये जाने एवं थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत पुलिस चौकी बालपुर को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में प्रस्ताव भेजने के सम्बन्ध में चर्चा की गयी ।
इस सम्बन्ध में मा0 जनप्रतिनिधिगण को अवगत कराया गया है थाना खोड़ारे अन्तर्गत पुलिस चौकी गौरा को थाना बनाये जाने का प्रस्ताव शासन को वर्ष 2023 में प्रेषित किया जा चुका है जो वहां लंबित है तथा जनप्रतिनिधियों के स्तर से पैरवी होने पर उक्त कार्य में तेजी आ जायेगी । पुलिस चौकी सरयूघाट को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में अपेक्षित कार्यवाही पूर्ण कराये जाने की कार्यवाही प्रचलित है जिसके पूरा होते ही प्रस्ताव द्वारा उचित माध्यम शासन को भेजा जाएगा । माननीय विधायक कटरा बाजार महोदय द्वारा अवगत कराया गया की थाना कर्नलगंज क्षेत्रान्तर्गत चौकी बालपुर को थाना बनाये जाने के सम्बन्ध में 20 वर्ष पूर्व प्रस्ताव भेजा गया था जिसके सम्बन्ध में वर्तमान स्थिति की जानकारी की जानी चाहिए । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा बताया गया की पुनः समीक्षा कर शीघ्र ही प्रस्ताव भेजा जायेगा ।
गोष्ठी में जनपद की कानून व्यवस्था एवं पुलिस कार्यप्रणाली पर भी विस्तृत चर्चा की गयी । विचार विमर्श के दौरान समस्त जनप्रतिनिधियों ने कानून व्यवस्था के संबंध में अपने–अपने विचार व्यक्त किये तथा कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाने हेतु अपने – अपने सुझाव भी दिये । जिसपर अमल करने एवं कानून व्यवस्था को और बेहतर बनाये रखने हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आश्वस्त किया गया ।

*गोष्ठी के दौरान मा० विधायक गौरा श्री प्रभात वर्मा, मा० विधायक कटरा श्री बावन सिंह, मा० विधायक मेहनौन श्री विनय द्विवेदी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्र, मा० विधान परिषद सदस्य गोण्डा श्री अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह, सांसद गोण्डा प्रतिनिधि श्री राजेश सिंह, सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि श्री संजीव सिंह एवं विधायक सदर प्रतिनिधि श्री अजय सिंह उपस्थित रहे।*

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here