पुलिस अधीक्षक कार्यालय में चला जनता दर्शन, सीओ सिटी और सीओ सदर दोनो ने सुनी जनता की समस्या,
गोण्डा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शख्त निर्देशन में जिले के उच्च अधिकारियों द्वारा जनता दर्शन किया जा रहा है ऐसे में पुलिस विभाग भी पीछे नहीं रहा। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम के साथ सहयोगी सीओ सदर विनय कुमार सिंह द्वारा जनता दर्शन में जन सुनवाई की गई जनता दर्शन में जो भी पीड़ित पुलिस कार्यालय पहुंचे थे उनसे मिले तमाम मामले जो जमीन से संबंधित थे या परिवार कलह , फौजदारी जैसे मामले में जिन अधिकारियों से संबंधित मामले थे उनको निर्देशित किए गए। वही पर कुछ जो जमीन से जुड़े हुए मामले थे उनको समझाया गया की जमीन के मामलो में मजिस्ट्रेट की भूमिका होती है उनसे शिकायत करिए आपके जरूरतों के मुताबिक गोंडा पुलिस आपके साथ खड़ी रहेगी।