करनैलगंज(गोंडा)। न्याय के लिये दौड़कर थक चुके पिता-पुत्र दोनों शिक्षकों ने पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजकर आत्महत्या कर लेने की चेतावनी दी है। प्रकरण कोतवाली करनैलगंज अंतर्गत ग्राम करनैलगंज ग्रामीण से जुड़ा है। यहां के निवासी शिक्षक/किसान कृष्ण कुमार मौर्य व हरिप्रसाद मौर्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल के माध्यम से पुलिस अधीक्षक को ऑन लाइन प्रार्थना पत्र भेजा है। जिसमे कहा गया है कि करीब 25 वर्ष पूर्व उसने 6 लोगों से 12 बीघा भूमि का बैनामा कराया था। तब से वह भूमि पर काबिज दखील रहकर खेती करता चला आ रहा था। भूमि बेसकीमती होने की वजह से करीब 6 माह पूर्व भूमि बेंचने वाले लोगों ने उसे कब्जा करने का प्रयास किया मगर सफल नही हो सके। फिर भी पीड़ित की बैनामा सुदा भूमि के कुछ हिस्से को बल पूर्वक जोतने बोन से रोंक दिया। कुछ भूमि में उसकी सब्जी की फसल लगी है। जिसकी सिंचाई, निराई, गुड़ाई नही करने दे रहे हैं। पीड़ितों का आरोप है कि वह कोतवाल, सीओ, एसडीएम, डीएम व एसपी से मिलकर न्याय करने की गुहार लगा चुका है। मगर इसमे से एक व्यक्ति प्रतिदिन कोतवाली में रहकर पुलिस की सेवा में लगा रहता है, जिससे कोई कार्रवाई नही हो सकी है। पीड़ितों ने पुलिस व प्रशासन को चेतावनी दिया है कि यदि उन्हें न्याय नही दिलाया गया तो वह किसी भी समय अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पुलिस व प्रशासन की होगी। कोतवाल सुधीर सिंह ने बताया कि अभी उन्हें प्रकरण की कोई जानकारी नही है। अब देखने वाली बात होगी परिवार को न्याय कब मिलता है।