पाक पीएम की पत्नी बुशरा बीबी भागीं विदेश

0
544

पाक पीएम की पत्नी बुशरा बीबी भागी विदेश
संसद भंग करने की शिफारिश के बाद पद से हटाए गए इमरान
बुशरा बीबी इमरान खान की तीसरी पत्नी हैं

पाकिस्तान में नाटकीय राजनीति में विपक्षी दलों को झटका लगा है। वहीं सरकार भी चली गई। संसद भंग करने की सिफारिश कर पीएम पद से इमरान बाहर हो गए। बचे कार्यकाल में विपक्ष एकजुट होकर सरकार न बना पाए इसलिए संसद भंग कर दिया गया। लेकिन यह मामला पाक सर्वोच्च न्यायालय में है और आज सुनवाई होनी है। उधर इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी विदेश भाग निकलीं। बताया जाता है कि बुशरा इमरान की राजनीतिक व आध्यात्मिक गुरु हैं और उनकी सलाह पर इमरान फैसले लेते रहे।
साल 2018 में इमरान व बुशरा ने शादी रचाई थी। बताया जाता है कि बुशरा बीबी पाकिस्तान की प्रथम महिला के साथ-साथ इमरान खान की आध्यात्मिक गाइड भी हैं। इमरान राजनीति से लेकर विदेशी मामले तक में उनसे सलाह लिए बिना कोई कदम नहीं उठाते हैं।
पाकिस्तान में संसद भंग होते ही इमरान खान एवं उनकी पत्नी विदेश चली गई है। जानकारी के अनुसार इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी की करीबी परिचित फराह खान दुबई भाग गई हैं। दरअसल, फराह पर भ्रष्टाचार के कई आरोप हैं। एक्सप्रेस न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार फराह के अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अन्य नेताओं ने भी विदेश जाना शुरू कर दिया है। इमरान की पार्टी पीटीआई के सूत्रों के अनुसार, फराह  रविवार दोपहर दुबई के लिए रवाना हुई थीं। उन्होंने इसके पीछे अपने पति का हवाला दिया। फरहा ने कहा कि उनके पति दुबई में रहते हैं।
बता दें कि पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो-जरदारी के साथ-साथ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने हाल ही में कई बार फराह खान का उल्लेख किया और उन पर भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगाया। उनके अनुसार, फराह ने कोई सार्वजनिक पद नहीं संभाला था और न ही वह पीटीआई की सदस्य थीं। हालांकि, आरोपों का जवाब देते हुए, निवर्तमान प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी शहबाज गिल ने कहा था कि मरियम ने बुशरा की दोस्त को निशाना बनाना शुरू कर दिया था, क्योंकि उन्हें उनकी आलोचना करने का आधार नहीं मिला था।
पाक मीडिया रिपोर्ट में कुछ लोगों के हवाले से कहा गया है कि बुशरा के पास दो जिन्न हैं। उनके जरिए वह काला जादू कर अपनी इच्छापूर्ति कराती है। इन जिन्नों को वह पका हुआ मांस खिलाती है। बुशरा का इमरान और उनकी पार्टी पीटीआई पर खासा प्रभाव है। यह भी कहा जाता है कि पीटीआई में उसने अपना एक अलग गुट बना लिया है। वह अक्सर बुर्के में रहती है। उसे ‘गॉडमदर’ का दर्जा दिया है। वहीं विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की मानें तो इमरान खान की तीसरी पत्नी बुशरा बीबी संकट टालने के लिए काला जादू कर रही हैं। जिंदा मुर्गे जलाए जा रहे हैं।

संसद भंग मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज
इमरान खान के खिलाफ पेश अविश्वास प्रस्ताव को रविवार को बिना मतदान खारिज कर दिया गया। इसके बाद संसद को भी भंग कर दिया गया। विपक्ष के हंगामे के बाद यह मामला अब सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। कोर्ट आज इस मामले में सुनवाई करेगा। पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, कोर्ट ने पाकिस्तान के अटार्नी जनरल को नोटिस भेजकर तलब किया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here