पांचवें चरण का प्रचार थमने से पहले प्रत्याशियों ने किया रोड शो

0
324

पांचवें चरण का प्रचार थमने से पहले प्रत्याशियों ने किया रोड शो

करनैलगंज(गोंडा)। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत झोंक दिया। सैकड़ों गाड़ियों के लंबे काफिले के साथ रोड निकाला गया। जिससे मुख्य मार्गों पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही और गोंडा लखनऊ मार्ग समेत अन्य मार्गो पर वाहन रेंगते नजर आए। शहर हो या गांव हर तरफ प्रत्याशियों के जिंदाबाद के नारे गूंजते रहे। करनैलगंज विधानसभा क्षेत्र में विधानसभा चुनाव प्रचार के अंतिम दिन शुक्रवार को समाजवादी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत लगाकर सैकड़ों वाहनों के साथ रोड शो निकाला। रोड शो के दौरान गोंडा लखनऊ मार्ग, करनैलगंज परसपुर मार्ग पर घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। गोंडा लखनऊ मार्ग पर करीब एक किलोमीटर लंबे काफिले के साथ भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में रोड शो हुआ। जिसमें मार्ग पर पूरी तरह जाम रहा। करनैलगंज बस स्टॉप पर चारों तरफ से वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। रोड शो के दौरान सरकारी बसें, स्कूली वाहन, एंबुलेंस आदि फंसे रहे और घंटों बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम हटवाने शुरू किया तब जाकर जाम समाप्त हुआ। प्रत्याशियों के रोड शो के दौरान आम लोगों व राहगीरों, वाहनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं इतने बड़े पैमाने पर हो रहे हो रोड शो पर निर्वाचन से जुड़े किसी अधिकारी या प्रशासन की नजर नहीं गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here