मनकापुर(गोण्डा) परिषदीय स्कूली छात्राओ में राष्ट्रीय आविष्कार कार्यक्रम का आयोजन कर स्कूली बच्चो ने ब्लाक स्तारीय क्विज प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया और खं ड शिक्षाधिकारी द्वारा पुरुस्कृत किया गया
खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर मे राष्ट्रीय आविष्कार अभियान कार्यक्रम के तहत ब्लाक स्तारीय क्विज प्रतियोगिता का दो चरणो आयोजन किया जिस मे परिषदीय स्कूली छात्र-छात्राओ ने क्विज प्रतियोगिता प्रथम चरण के टॉप 25 बच्चों को 5 समूह में विभाजित करते हुए टीम बनाया गया।प्रतियोगिता में समूह 4 को विजेता घोषित किया गया।समूह 4 के उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र राज वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय गुनौरा की छात्रा रूबी पांडे व रुचि पाण्डेय ,कंपोजिट विद्यालय सोनवरसा के छात्र मनीष मौर्य तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय दुर्गापुर के छात्र देवेंद्र को खण्ड शिक्षा अधिकारी मनकापुर द्वारा सम्मानित किया गया।खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बताया गया कि विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है,इससे बच्चो में प्रति स्पर्धात्मक भावना का विकास ,आत्मविश्वास को बढ़ावा व भविष्य की प्रतियोगिता की तैयारी के लिए सकारात्मक वातावरण का सृजन होता है।खण्ड शिक्षा अधिकारी मनकापुर द्वारा टॉप 10 बच्चो को जिसमें उच्च प्राथमिक विद्यालय दतौली का छात्र राज वर्मा,कंपोजिट विद्यालय हरनाटायर के वैष्णवी मौर्या,रमन वर्मा तथा प्रतिष्ठा वर्मा, उच्च प्राथमिक विद्यालय मछलीगांव की छात्रा मनीषा वर्मा , उच्च प्राथमिक पूरेह्रदय का छात्र आदर्श , उच्च प्राथमिक विद्यालय गुनौरा की छात्रा पुष्पा देवी ,रूबी ,कंपोजिट विद्यालय दलीप पुरवा की छात्रा प्रतिज्ञा जयसवाल,कंपोजिट विद्यालय सोनबरसा के ताज मोहम्मद को साइंस किट व सामान्य विज्ञान की पुस्तकें देकर सम्मानित किया गया।प्रतिभागी सभी बच्चो को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।इस मौके पर अमरेंद्र प्रताप सिंह,अनिल द्विवेदी, ए आर पी जितेंद्र कुमार वर्मा, जय प्रकाश शुक्ला,सूर्यभान राम,अरुण प्रकाश, ओम प्रकाश जायसवाल,भोला प्रसाद यादव,मनीष वर्मा,बलजीत सिंह कनौजिया,जगदीश प्रसाद,रूपेश पाण्डेय, अवधेष पाण्डेय,राम गोपाल,राजेंद्र प्रसाद पांडेय,राजेश सिंह,प्रेमचंद्र तिवारी,अजय सिंह,चंद्र प्रकाश वर्मा, आदि शिक्षकगण मौजूद रहे।