गोंडा :- बलरामपुर चीनी मिल के सीएसआर के अंतर्गत जनपद गोंडा के इकाई मिर्जापुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा क्षेत्र में सोशल कार्यों को लेकर काफी उत्साह देखा गया है। बलरामपुर चीनी मिल की इकाई मिर्जापुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार अच्छी पहल की जा रही है चाहे वह यात्रियों को बैठने के लिए हाल की बात कर ले या फिर महिलाओं को स्वालंबी बनाने के लिए महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन तहसील परिसर में आने वाले फरियादियों के लिए सुंदर हाल का निर्माण हो इस तरह के अनेकों कार्य मैजापुर चीनी मिल लिमिटेड के सीएसआर से क्षेत्र का विकास किया जा रहा है। इसी तरह बलरामपुर फाउंडेशन के द्वारा एक नई पहल की गई जिसमें बलरामपुर फाउंडेशन ,बलरामपुर के द्वारा पथ प्रकाश योजना के अंतर्गत 40 सोलर स्ट्रीट लाइट दिनांक 02-04-2024 को निम्नानुसार सुचारू करा दी गई है –
4 – 05 सोलर स्ट्रीट लाइट – स्थान – तहसील परिसर – कर्नलगंज ,गोंडा
मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी , कर्नलगंज एवम अपर पुलिस पुलिस अधीक्षक , ग्रामीण द्वारा बताया गया की बलरामपुर फाउंडेशन,बलरामपुर के द्वारा लगवाई गई सोलर स्ट्रीट लाइट का लाभ तहसील एवम मुख्यालय में आने वाली जनता को मिलेगा और जनता को हमेशा पथ प्रकाश की सुविधा बनी रहेगी और कहा कि बलरामपुर फाउंडेशन , बलरामपुर के द्वारा जनता के पथ प्रकाश के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाए जाने का कार्य सराहनीय है । उक्त कार्यक्रम में बलरामपुर फाउंडेशन बलरामपुर ( बलरामपुर चीनी मिल ) की ओर से संदीप अग्रवाल , मुख्य महाप्रबंधक पवन कुमार चतुर्वेदी , महाप्रबंधक ( गन्ना ) , मुकेश कुमार झुनझुनवाला महाप्रबंधक , सौरभ गुप्ता व श्रीप्रकास सिंह आदि उपस्थित रहे । संदीप अग्रवाल , मुख्य महाप्रबंधक , मैजापुर चीनी मिल के द्वारा उपस्थित अधिकारियों एवम जनमानस को बताया कि स्वर्गीय पदमश्री मीनाक्षी स्रावंगी संस्थापक , बलरामपुर चीनी मिल समूह के मानव जीवन उत्थान के विचारो को साकार करते हुए बलरामपुर फाउंडेशन,बलरामपुर ( मैजापुर चीनी मिल ) के द्वारा लगातार जिला – गोंडा में अनेको सामाजिक कार्य जनहित में किए जा रहे है जो भविष्य में भी लगातार जारी रहेंगे ।